Motihari: फेसबुक पर दोस्ती, फिर ट्रेडिंग में पैसा इन्वेस्ट करा कर ठग लिया 15.36 लाख रुपये

फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज पहले दोस्ती कर रहे हैं, उसके बाद यूएसडीटी ट्रेडिंग में पैसा लगा अधिक मुनाफा कमवाने का लालच देकर मोटी रकम की ठगी कर रहे हैं.

By AMRESH KUMAR | January 13, 2026 4:48 PM

Motihari: मोतिहारी. साइबर बदमाशों ने ठगी का अब नया हथकंडा अपनाया है. फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज पहले दोस्ती कर रहे हैं, उसके बाद यूएसडीटी ट्रेडिंग में पैसा लगा अधिक मुनाफा कमवाने का लालच देकर मोटी रकम की ठगी कर रहे हैं. इस तरह का एक मामला यहां सामने आया है. जिसमे साइबर बदमाशों ने यूएसडीटी में पैसा इन्वेस्ट करा करीब 15.36 लाख रुपये की ठग लिया. ठगी के शिकार नवनीत मणी छतौनी बड़ाबरियारपुर के रहने वाले हैं. घटना को लेकर उन्होंने साइबर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. ऐसे बुना ठगी का जाल नवनीत ने पुलिस को बताया है कि उनके फेसबुक अकाउंट पर एक अंजान व्यक्ति ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद फेसबुक मैसेंजर पर उससे बातचीत होने लगी. इस बीच उसने यूएसडीटी ट्रेडिंग में पैसा लगाने पर अधिक मुनाफा देने का लालच दिया. उसके झांसे में आकर 31 दिसम्बर 2025 को पहली बार 11 हजार रुपये डाला. तीन जनवरी को 50 हजार तथा इसी तरह से 29 बार में कुल 15 लाख 36 हजार आठ सौ रुपये अपने चार अलग-अलग बैंक अकाउंट से उसके बताये अकाउंट में ट्रांसफर किया. पैसा मांगने पर दी धमकी नवनीत को जब लगा कि उससे ठगी की जा रही है तो उसने अपना पैसा वापस मागा. बदमाशों ने और पैसा लगाने का दबाव बनाया. इंकार करने पर बदमाशों ने साफ शब्दों में कहा कि अब पैसा वापस नहीं होगा. नवनीत ने पहले 1930 पर शिकायत की, उसके बाद साइबर थाने में पहुंच प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है