Motihari: 25 हजार का इनामी बदमाश सिवान में गिरफ्तार

कुंडवाचैनपुर के हसनपुर का रहने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश आकाश कुमार तीन सहयोगियों के साथ पकड़ा गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 29, 2025 9:24 PM

Motihari: मोतिहारी.कुंडवाचैनपुर के हसनपुर का रहने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश आकाश कुमार तीन सहयोगियों के साथ पकड़ा गया. एसटीएफ की टीम ने सिवान जिले में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. उसके पास से पांच पिस्टल, 37 गोली, तीन बाइक व छह मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में आकाश के अलावा कुंडवाचैनपुर का ही आर्यन कुमार उर्फ अंशराज, हाजीपुर हथसारगंज का विकास कुमार व वैशाली के मैझिरांव का आशुतोष कुमार शामिल है. चारों अपराधी सिवान में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिरार में लगे थे. इसकी सूचना एसटीएफ टीम को मिली, जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर हथियार व कारतूस के साथ चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि आकाश व आर्यन को रिमांड पर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आकाश पर कुंडवाचैनपुर सहित जिले के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज है. बताया कि 21 जुलाई 2022 को जिले के कुंडवाचैनपुर में सुरेश सिंह की गोली मार हत्या की गयी थी, उसमें आकाश का नाम सामने आया था. उसपर हत्या, लूट व डकैती के मामले दर्ज है. इधर एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि विकास उर्फ प्रफुल पर नालंदा व पटना के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज है. चारों की गिरफ्तारी सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र से हुई है. कहा कि आकाश का नाम जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है