Motihari: जनता दरबार में 38 फरियादियों ने लगायी गुहार

माहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में शुक्रवार को जनता के दरबार का आयोजन हुआ.

By AMRESH KUMAR SINGH | May 9, 2025 5:35 PM

Motihari: मोतिहारी. समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में शुक्रवार को जनता के दरबार का आयोजन हुआ. जिले के विभिन्न अंचलों से आए 38 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के द्वारा सुनवाई की गयी. प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी डीएम ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से करवाई कराते हुए शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मत निदान करना सुनिश्चित करें, जनता दरबार में भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए. जिसके शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भेज देने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया. कार्यक्रम मे जिला पंचायत राज पदाधिकारी राम जनम पासवान, वरीय उप समाहर्ता यशवंत कुमार, मंगला कुमारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों ने जनता दरबार में लोगों से मिलकर उनकी शिकायत सूनी और समाधान को ले आवश्वस्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है