Motihari: चाकू का भय दिखा स्वर्ण व्यवसायी से 22 लाख लूटे
मुफस्सिल थाने के बैरिया माई स्थान के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
Motihari: मोतिहारी.मुफस्सिल थाने के बैरिया माई स्थान के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने चाकू का भय दिखा आभूषण व्यवसायी से 22 लाख रुपये लूट लिया. घटना सुबह चार बजे के आसपास की है. बताया जाता है कि जानपुल चौक के स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना कुमार अपने एक साथी के साथ बाइक से 22 लाख कैश लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था. उसका कहना है कि उसकी बाइक जैसे ही बैरिया माई स्थान के पास बालू मंडी से आगे बढ़ी, बदमाशों ने उसे घेर लिया. चाकू का भय दिखा 22 लाख कैश लूट लिया. सूचना पर सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. व्यवसायी से घटना की पूरी जानकारी ली. हालांकि वह लगातार अपना बयान बदल रहा है. इस वजह से पुलिस ने घटना को संदिग्ध मान अनुसंधान शुरू कर दिया है. सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. व्यवसायी के मोबाइल का सीसीडीआर निकाला जा रहा है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
