Madhubani News : एसएसबी के संदीक्षा परिवार ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया.
जयनगर. 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. अध्यक्षता कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी ने की. कार्यक्रम में संतोष कुमार निमोरिया, उप कमांडेंट, अन्य अधीनस्थ अधिकारीगण एवं महिला कार्मिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही. इस विशेष अवसर पर महिलाओं की उपलब्धियों और उनके योगदान को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान केक काटकर इस दिन को यादगार बनाया गया. इसके साथ ही संदीक्षा सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं की भूमिका समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण और समानता की दिशा में सशस्त्र सीमा बल द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला. इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं कार्मिकों ने महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की शपथ ली तथा उनके योगदान को सराहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
