Madhubani News : मानवता की मिसाल : राजनगर विधायक ने 26वीं बार रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

राजनगर विधायक सुजीत पासवान ने फिर रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की है.

By GAJENDRA KUMAR | January 14, 2026 10:53 PM

Madhubani News : मधुबनी. राजनगर विधायक सुजीत पासवान ने फिर रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की है. विधायक ने अंधराठाढ़ी प्रखंड के रखवारी निवासी फुले मंडल की जान बचाने के लिए पटना के महावीर कैंसर संस्थान पहुंचकर रक्तदान किया. मिली जानकारी के अनुसार, फुले मंडल पिछले कई दिनों से कैंसर से जूझ रहे हैं. उनकी पत्नी व माता ने पूर्व में रक्तदान किया. उसके बाद भी परिवार के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा. जैसे ही विधायक सुजीत पासवान को इस संकट की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया. यह उनके जीवन का 26वां रक्तदान है. विधायक के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा कर संस्थान के अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने कहा कि जन प्रतिनिधि ने स्वयं आगे आकर रक्तदान किया है, यह समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है. इससे आम लोगों के मन में रक्तदान के प्रति झिझक खत्म होगी और जागरूकता बढ़ेगी. विधायक ने लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें ताकि समय पर किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है