Madhubani News : भक्तों ने नवाह संकीर्तन के लिए निकाली कलश यात्रा

सतलाखा पीठों चौक पर मकर संक्रांति के दिन से नवाह संकीर्तन का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | January 14, 2026 10:51 PM

रहिका.

प्रखंड क्षेत्र स्थित सतलाखा पीठों चौक पर मकर संक्रांति के दिन से नवाह संकीर्तन का आयोजन किया गया. नवाह संकीर्तन के लिए कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. यह कलश यात्रा गांव के ही तालाब पडूंसेर पोखर से जल भर गांव का भ्रमण कर पीठों चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में स्थापित किया. फिर नवाह संकीर्तन का आयोजन हुआ. आयोजन से पूरे इलाके के 10 गांव से अधिक गांव के लोगों कीर्तन मंडली शामिल हुए. सफल संचालन के लिए रामकरण पंडित, लाला पासवान, सुधीर झा, प्रभाकर पंडित, जगदेब भगत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है