Madhubani News : फार्मर आइडी बनाने में किसानों को हो रही परेशानी
फार्मर आइडी बनाने में क्षेत्र के 80 से 90 प्रतिशत किसानों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Madhubani News : बिस्फी. फार्मर आइडी बनाने में क्षेत्र के 80 से 90 प्रतिशत किसानों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान पैतृक जमीन पर खेती करते हैं. उनकी जमीन के कागजात अद्यतन नहीं है. दस्तावेज के अभाव में फार्मर आइडी नहीं बन रहा है. जिसके चलते अधिकतर किसान पीएम किसान सम्मान निधि से लाभ से वंचित हो रहे हैं. जिससे किसानों में आक्रोश है. अधिकतर किसानों के पास अपने नाम की जमीन उपलब्ध नहीं है. किसानों का कहना है कि उनके बाप – दादा के नाम से जमाबंदी है. उस जमाबंदी को अपने नाम करने के लिए अंचल कार्यालय के सालों चक्कर लगाने के बाद भी नामकरण नहीं किया जा सका है. वर्ष 2017 से सरकार जमाबंदी सुधार करने का आदेश अंचल कर्मियों को दे रखा है. इसके बावजूद जमाबंदी सुधार नहीं किया जा सका है. अंचल कर्मी से लेकर पदाधिकारी तक टाल मटोल करते रहते हैं. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. किसानों ने पिता व पति के नाम से उपलब्ध जमीनों के दस्तावेज के आधार पर फार्मर आइडी बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
