Madhubani News : हर्षोल्लास से मना मकर संक्रांति का पर्व
क्षेत्र में बुधवार को हर्षोल्लास से मकर सक्रांति का पर्व मनाया गया. अहले सुबह से ही भगवान भास्कर की कृपा दृष्टि लोगों पर बनी रही
Madhubani News : बेनीपट्टी. क्षेत्र में बुधवार को हर्षोल्लास से मकर सक्रांति का पर्व मनाया गया. अहले सुबह से ही भगवान भास्कर की कृपा दृष्टि लोगों पर बनी रही. पिछले दिनों की अपेक्षा बुधवार को दिन भर धूप निकली रही. ठंड से लोग राहत की सांस लेते दिखे. लोगों ने स्नान कर आसपास के मंदिरों में जाकर पूजा की. इस दौरान उच्चैठ स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर सहित प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. दोपहर तक श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला चलता रहा. जय माता दी के नारे व हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा. सुबह से ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों का उत्साह चरम पर रहा. बच्चे स्नान कर स्वादिष्ट भोजन की तैयारी में जुटे रहे. महिलाएं अपने-अपने घरों में धूप दीप, अगरबत्ती आदि से देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर घर में बने व्यंजनों का नैवेद्ध चढ़ाईं और सुख शांति की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
