Madhubani News : आधार कार्ड बनवाने के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं छात्र – छात्राएं

सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकाें को एक सप्ताह के अंदर अपार आइडी बनाने व आधार कार्ड से वंचित छात्रों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया.

By GAJENDRA KUMAR | January 14, 2026 11:03 PM

Madhubani News : बिस्फी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शेखर कुमार व महेश पासवान ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकाें को एक सप्ताह के अंदर अपार आइडी बनाने व आधार कार्ड से वंचित छात्रों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. क्षेत्र में छात्रों का अपार आइडी बनाने का कार्य जारी है, लेकिन उपयोगिता 60 प्रतिशत से भी कम है. विडंबना है कि ग्रामीण इलाकों में किस कार्य के लिए क्या कागजात आवश्यक है, इस संबंध में जानकारी का अभाव रहता है. ऐसे भी छात्र पठन पाठन कर रहे हैं या नामांकन के लिए स्कूल आते हैं, जिसके पास आधार कार्ड नहीं है. कुछ छात्र तो ऐसे हैं जिसके पास आधार कार्ड तो है, लेकिन जन्म तिथि में भिन्नता है. विद्यालय के कर्मी जब आधार कार्ड में सुधार व नया आधार कार्ड बनाने की आवश्यकता को समझाया जाता है तो उसके अभिभावक आधार केंद्र से लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट कर थक जाते हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सभी प्रधानाध्यापक को वैसे सभी छात्र जिसका अपार आइडी नहीं बन रहा. आधार कार्ड नहीं है या आधार कार्ड में अरचन है, तो उसकी सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है