Madhubani News : बिजली की समस्या के निदान के लिए अब लगेगा जनता दरबार

बिजली से संबंधित समस्या के समाधान के लिए नॉर्थ बिहार पावर कंपनी अब सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | January 14, 2026 10:49 PM

Madhubani News : मधुबनी. बिजली से संबंधित समस्या के समाधान के लिए नॉर्थ बिहार पावर कंपनी अब सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि बिजली की समस्या के लिए आए दिन लोगों को बार बार कार्यकाल आना पड़ता था, लेकिन अब उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की बिजली की समस्या के समाधान के लिए कार्यकाल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब शुक्रवार व सोमवार को डिविजन कार्यालय में विभाग के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया जाएगा. जनता दरबार के दिन सहायक अभियंता, राजस्व पदाधिकारी, कनीय अभियंता सहित डिविजन के कर्मी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में मीटर की समस्या, पुराने बिजली बिल की समस्या, पोल, तार सहित अन्य समस्या का समाधान से संबंधित शिकायत का निवारण किया जाएगा. जनता दरबार में जो अभियंता या कर्मी नहीं रहेंगे उन पर विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जनता दरबार सुबह दस बजे से तीन बजे तक आयोजित की जाएगी. जो उपभोक्ता शुक्रवार को आवेदन देंगे उसका निवारण सोमवार तक हर हाल में कर दिया जाएगा. उपभोक्ता जनता दरबार का लाभ लेकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है