Madhubani News : बैठक में बूथ स्तर तक सदस्य बनाने का संकल्प

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रखंड अंचल परिषद की बैठक उदय भुषण महाराज की अध्यक्षता में खंगरैठा में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | January 14, 2026 10:53 PM

Madhubani News : बिस्फी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रखंड अंचल परिषद की बैठक उदय भुषण महाराज की अध्यक्षता में खंगरैठा में हुई. मौक पर जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि बिस्फी सहित जिला के विभिन्न पंचायतों में योजनाओं में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है. धान क्रय एवं जमीन का दाखिल खारीज में मनमानी हो रही है. खाद के किल्लत एवं कालाबाजारी से किसान परेशान है. कहा कि विभिन्न मांगें पूरी कराने के लिए प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे. अंचल मंत्री महेश यादव ने कहा कि सभी पंचायतों में बैठक कर सदस्यता नवीकरण एवं नयी भर्ती 2026 के कार्यों को पूरा करने के लिए बैठक में तिथि निर्धारित की गयी है. बैठक में सरपंच जंग बहादुर यादव, गणेश झा, अभिमन्यु यादव, रामविलास राम, रामेश्वर महतो, रामाधार यादव, शीतल यादव, दयाल महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है