Madhubani News : कैंसर मरीजों को सदर अस्पताल में मिलेगी कीमोथेरेपी की सुविधा
जिले के लोगों की कैंसर का समय से जांच, परामर्श एवं इलाज अब माडल सदर अस्पताल में उपलब्ध होगा.
Madhubani News : मधुबनी.
जिले के लोगों की कैंसर का समय से जांच, परामर्श एवं इलाज अब माडल सदर अस्पताल में उपलब्ध होगा. यहां मरीजों को तत्काल कीमोथेरेपी की भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मॉडल सदर अस्पताल में डे केयर कैंसर सेंटर संचालित किया जाएगा. सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि मॉडल सदर अस्पताल के तृतीय तल पर 4 बेड का डे केयर कैंसर सेंटर संचालित होगा. उन्होंने बताया कि डे केयर कैंसर सेंटर के संचालित होने से कैंसर के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में होमी भाभा कैंसर मुजफ्फरपुर की इकाई संचालित किया जा रहा है. एनसीडीओ डॉ. एसएन झा ने कहा कि कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान होने से मरीज का समय से इलाज संभव है. इससे उसे ठीक किया जा सकता है.वहीं, ओरल व ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक पहचान मरीज स्वयं कर सकते हैं. इसके लिए लक्षणों की पहचान जरूरी है. उन्होंने कहा ऐसे लोग जो तंबाकू का सेवन अधिक करते हैं, उन्हें कैंसर के खतरों व उसके पहचान से संबंधित जानकारी रखनी चाहिए. इसकी स्वयं जांच करने के लिए मरीज को अपने मुंह को साफ पानी से धोते हुए कुल्ला करना है. उसके बाद आइने के सामने अच्छी रोशनी में सफेद या लाल छाले, न ठीक होने वाले पुराने जख्म या घाव के साथ पूरा मुंह न खोल पाने की जांच करनी है. यह परीक्षण महीने में एक बार अनिवार्य है. इससे कैंसर के लक्षणों की पहचान होगी. अगर मुंह के कैंसर के प्रारंभिक लक्षण दिखे, तो तुरंत उसे चिकित्सकों की सलाह लेनी चाहिए.
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले अधिक :
एनसीडीओ डॉ. एसएन झा ने कहा कि, आज के परिवेश में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले अधिक आने लगे हैं. इसके तहत स्तन में गांठ पड़ना, स्तन में दर्द एवं खुजली होना, स्तन की त्वचा में गड्ढे पड़ना, त्वचा पर नारंगी रंग के चकत्ते पड़ना स्तन कैंसर के प्रमुख लक्षण हैं. समय-समय पर स्तनों की खुद से जांच कर स्तन कैंसर से बचा जा सकता है. अल्ट्रासाउंड या मैमोग्राम के द्वारा इस बीमारी का पता लगाया जाता है. जितनी जल्दी कैंसर का पता चलता है, उसी अनुसार शत-प्रतिशत सफल इलाज होने की संभावना बढ़ जाती है. डॉ झा ने कहा कि नवम्बर 2025 तक जिला में ओरल कैंसर के 25, सर्वाइकल कैंसर के 5, ब्रेस्ट कैंसर के 14 एवं 18 अन्य कैंसर के कंफर्म मरीजों को चिन्हित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
