Madhubani News : एमओ ने इंदिरा गैस गोदाम की जांच की

सुक्की जामुन चौक स्थित इंदिरा गैस गोदाम का एमओ प्रणव प्रकाश ने जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:34 PM

खजौली. सुक्की जामुन चौक स्थित इंदिरा गैस गोदाम का एमओ प्रणव प्रकाश ने जांच की. एमओ ने जय माता दी इंदिरा गैस गोदाम पर पहुंचकर मैनेजर विजय कुमार सिंह से धनी आबादी वाले क्षेत्र में गैस गोदाम बनाने से संबंधित कागजात का अवलोकन कर कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में गैस गोदाम रखना कानूनन अपराध है. उन्होंने गैस गोदाम के मैनेजर से कहा कि मालिक को सभी कागजात लेकर कार्यालय में उपस्थित होने कहें. कहा कि गैस गोदाम मालिक नियम का उल्लंघन करने पर गैस गोदाम को सील कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है