Madhubani News : बिचौलिये ने गुजरात के एक युवक से चालीस हजार रुपये लेकर करायी नाबालिग की शादी
राजनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से शादी रचाने का मामला सामने आया है.
Madhubani News : राजनगर. राजनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से शादी रचाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दुल्हा सहित लड़की की मां, नाना – नानी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. दूल्हा की पहचान गुजरात के तलालागिर थाना क्षेत्र निवासी लालजी प्रजापति के रूप में की गयी है.
भगवानपुर बाजार के समीप मंगलवार की देर संध्या एक टेंपो से राजनगर की ओर आ रहा था. उसपर नवविवाहित जोड़ा, युवती की मां व अन्य लोग सवार थे. टेंपो भगवानपुर पेट्रोल पंप के पास अचानक रुकी. इसी दौरान शादी कराने के एवज में तय रकम के लिए युवक व बिचौलिए के बीच कहासुनी होने लगी. शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. जब लोगों को नाबालिग लड़की से शादी की जानकारी मिली तो उन्होंने टेंपो को घेर लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने दुल्हा, 15 वर्षीय नाबालिग लड़की, उसकी मां व अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया.
पूछताछ के दौरान दुल्हा ने बताया कि बिचौलिए ने शादी कराने के लिए 40 हजार रुपये में सौदा तय किया था. जिसमें लेनदेन के लिए विवाद उत्पन्न हुआ. पुलिस ने युवक लालजी जयंती भाई देवगनियां को न्यायालय भेज दिया, जबकि नाबालिग युवती को बयान लेने के लिए उसे कोर्ट भेजा गया है. इस मामले में स्थानीय थाना में पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार झा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने इस मामले में गुजरात के तलालागिर थाना क्षेत्र निवासी लालजी प्रजापति (31) लड़की की मां, लड़की के नाना-नानी एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
