मारपीट मामले में दो महिला सहित चार लोग जख्मी

जगदीश कामत व उनके परिवार के लोगों के साथ पूर्व के भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह मारपीट हो गई.

By DIGVIJAY SINGH | April 1, 2025 9:24 PM

फुलपरास . थाना क्षेत्र के सुरियाही चेथरूटोल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कामत व उनके परिवार के लोगों के साथ पूर्व के भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह मारपीट हो गई. मारपीट में उनके परिवार के दो महिला सहित चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर 112 पुलिस टीम पहुंचकर सभी जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से ज़ख्मी सूर्यकला देवी एवं अजय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया. जख्मी जगदीश कामत ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है. इसमें सुशील कुमार कामत सहित एक दर्जन लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अर्जुन कामत को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है