Madhubani News : सीआरपीएफ जवान की इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र के हटनी निवासी सीआरपीएफ जवान ललित झा (52) की इलाज के दौरान मुंबई में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 11:27 PM

घोघरडीहा. थाना क्षेत्र के हटनी निवासी सीआरपीएफ जवान ललित झा (52) की इलाज के दौरान मुंबई में मौत हो गयी. शनिवार की देर शाम सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा. रविवार को उनके पुत्र आशुतोष झा के पंहुचने पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि पुत्र आशुतोष झा ने दिया. ललित झा सीआरपीएफ में छत्तीसगढ़ सेकंड बटालियन में रेडियो ऑपरेटर के पद पर पदस्थापित थे. शुक्रवार को उनका निधन हो गया था. सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जवानों की एक टीम शव को लेकर गांव पंहुचा था. मृत सीआरपीएफ जवान के अंतिम संस्कार में परिवहन मंत्री शीला कुमारी, बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज, प्रशिक्षु दारोगा प्रियंका कुमारी, पंचायत समिति सदस्य सुशील कामत, शंभु नाथ झा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. शोक व्यक्त करने वालों में प्रशांत मंडल, राम नारायण प्रसाद, धर्मेंद्र मंडल, काशीनाथ चौधरी, मुखिया राम लोचन कामत, पूर्व मुखिया संजय कुमार निराला, पंचायत समिति सदस्य रानी देवी, इंद्र नारायण यादव, गंगानाथ झा, शंकर झा, विजय कुमार झा उर्फ ठको झा, भगवान झा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है