Madhubani News : आयोग के अध्यक्ष ने डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का किया निरीक्षण

राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान बुधवार को मधुबनी मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव आयोग के अध्यक्ष ने आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण किया.

By GAJENDRA KUMAR | January 14, 2026 10:42 PM

Madhubani News :

मधुबनी. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान बुधवार को मधुबनी मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव आयोग के अध्यक्ष ने आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण किया. विद्यालय भ्रमण के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं छात्रावास प्रबंधक उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने छात्राओं से पूछताछ की. छात्राओं ने विद्यालय में आवासन एवं अध्यापन की व्यवस्था की जानकारी दी. जिसे अध्यक्ष ने संतोषप्रद बताया. निरीक्षण में अध्यक्ष ने परिसर की साफ-सफाई को भी संतोषप्रद बताया. उन्होंने प्रधानाध्यापक को विद्यालय में व्यवस्थित बागवानी कराकर इसे और मनोरम बनाने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर काफी छोटा रहने के कारण छात्राओं के आउटडोर गेम के लिए स्थान अप्रर्याप्त है. उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी ली. जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निदेशानुसार 3 से 5 एकड़ भूमि पर विद्यालय का निर्माण किया जाना है. ताकि विद्यालय को वर्ग प्लस टू तक उत्क्रमित कर 720 आवासन क्षमता का किया जाना है. अध्यक्ष ने विद्यालय एवं छात्रावास भवन की मरम्मत विभाग के माध्यम से कराने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है