हरलाखी में युवक की नृशंस हत्या, खेत में मिला शव

शव की पहचान फुलहर गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मवीर मुखिया के रूप में हुई. घटना सोमवार रात की है.

By DIGVIJAY SINGH | March 25, 2025 10:37 PM

एक आंख निकाली, शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम हरलाखी (मधुबनी). थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में एक युवक की नृसंश हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया. शव मंगलवार की अहले सुबह कुशवाहा चौक के निकट खेत से मिला. शव की पहचान फुलहर गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मवीर मुखिया के रूप में हुई. घटना सोमवार रात की है. मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि धर्मवीर मुखिया सोमवार देर शाम घर से निकला था. रात भर घर नहीं लौटा. मंगलवार सुबह एनएच 227 स्थित कुशवाहा चौक से करीब दो सौ मीटर दूर लोगों ने उसका निर्वस्त्र शव को देखा. इसके बाद परिजन को भी इसकी सूचना मिली. अपराधियों ने नृशंस तरीके से धर्मवीर की हत्या की थी. उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान थे. धर्मवीर की एक आंख भी निकाल ली गयी थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 227 को जाम कर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इधर, सूचना मिलते ही एसडीपीओ निशिकांत भारती, इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी, अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोग हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने का मांग कर रहे थे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसएसबी व साहरघाट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर सड़क से जाम हटाया गया. उसके बाद एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने बताया है कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा. इधर घटना से आहत परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है. गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक धर्मवीर मुखिया के तीन पुत्र व एक पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है