वार्षिक परीक्षा का परीक्षा फल प्रकाशित
प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नाहस परिसर में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया.
By DIGVIJAY SINGH |
April 1, 2025 9:31 PM
अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का हुआ आयोजन
...
बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नाहस परिसर में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर वार्षिक परीक्षा का परीक्षा फल भी प्रकाशित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान रामबाबू यादव ने की. संचालन नागेंद्र यादव ने किया. कक्षा एक से आठवीं तक के वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए प्रगति पत्र वितरित किए गए. आठवीं कक्षा में टॉपर छात्रा रामा कुमारी के साथ परीक्षा फल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले छात्र छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर डॉ. विजय चंद्र घोष ने कहा कि विद्यालय लगातार सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है. हमारे कंधों पर छात्रों का भविष्य की बुनियाद तैयार करने की जो जिम्मेदारी अभिभावक ने सौंपी है उसे हम और हमारे विद्यालय परिवार के शिक्षक सफल करने में जुटे हैं. मौके पर राकेश पासवान, रतन कुमार, विभा कुमारी, माने पासवान, राकेश कुमार, अनिता देवी, जितेंद्र मोहन, बसंत कुमार यादव कामेश्वर यादव, शिव आरती देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है