19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खत्म हुई मतगणना, कई के चेहरे लटके

मधुबनी : नगर निकाय के आम निर्वाचन 2017 में आरके कॉलेज के बीएड भवन में मधुबनी नगर परिषद झंझारपुर, जयनगर एवं घोघरडीहा नगर पंचायत के लिए मतगणना हुई. मतगणना के दौरान जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. मतगणना केंद्र के अंदर प्रत्याशी अथवा उनके एक समर्थक को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश […]

मधुबनी : नगर निकाय के आम निर्वाचन 2017 में आरके कॉलेज के बीएड भवन में मधुबनी नगर परिषद झंझारपुर, जयनगर एवं घोघरडीहा नगर पंचायत के लिए मतगणना हुई. मतगणना के दौरान जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. मतगणना केंद्र के अंदर प्रत्याशी अथवा उनके एक समर्थक को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया गया.

नगर परिषद क्षेत्र मधुबनी के मतगणना केंद्र के अंदर 10 टेबल बनाये गये थे. जहां पहले 1 से 10 वार्डों के लिए हुए चुनाव का मतगणना कार्य संपन्न हुआ. पहले राउंड की समाप्ति के बाद दूसरे राउंड में 11 से 20 वार्डो के चुनाव का मतगणना संपन्न हुआ एवं तीसरे राउंड में 21 से 30 वार्ड के लिए हुए चुनाव का मतगणना संपन्न हुआ. मतगणना के दौरान नगर परिषद क्षेत्र के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक व निर्वाची पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा सहित अन्य मतगणना कर्मी उपस्थित थे.

मतगणना को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिये पूरे शहर भर में धारा 144 लगा दी गयी थी. सभी जगहों का मतगणना शहर में ही बनाये जाने के कारण सुबह से ही आर के कॉलेज के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ इतनी अधिक हो गयी थी कि रहिका मधुबनी मुख्य मार्ग में किशोरी लाल चौक से लेकर आर के कॉलेज गेट व सप्ता तक वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे. हालांकि जाम को नियंत्रित करने में ट्रैफिक इंचार्ज पूरी मुस्तैदी के साथ अपने काम को पूरा करने में जुटे थे.

चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर. सुरक्षा के व्यापक तौर पर इंतजाम किये गये थे. मतगणना केंद्र, परिसर से लेकर पूरे शहर भर में चप्पे चप्पे पर पुलिस व दंडाधिकारी को तैनात कर दिया गया था. इसमें आर के कॉलेज बीएड भवन मतगणना हॉल के बाहर 1-4 की संख्या में पुलिस व अधिकारी तैनात थे. जबकि आर के कॉलेज बीएड भवन के मतगणना अभिकर्ता प्रवेश द्वार पर 1- 4 की संख्या में, आर के कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर 2-8 की संख्या में सशस्त्र एवं 2- 8 की संख्या में लाठी बल तैनात किया गया था. इसी प्रकार मतगणना केद्र के पिछले गेट पर 1-4 की संख्या में सशस्त्र बल एवं 1 – 4 की संख्या में लाठी बल, शंकर चौक पर 1-4 की संख्या में सशस्त्र पुलिस बल, मतगणना केद्र परिसर में रिजर्व पुलिस जवान व अधिकारी, किशोरी लाल चौक पर 1 – 4 की संख्या में , नगर गश्ती संख्या 1 आर के कॉलेज के चारों ओर, नगर गश्ती संख्या दो शंकर चौक से चभच्चा चौक पोखरौनी रोड एवं बाबूसाहेब चौक तक, नगर गश्ती संख्या तीन महंथी लाल चौक सूडी स्कूल, गिलेशन बाजार, किशोरी लाल चौक, एवं नगर थाना को सुरक्षित रखा गया है. इसके अलावे शहर के सार्वजनिक स्थल, प्रमुख प्रतिष्ठानों,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य प्रमुख सरकारी स्थलों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था. वहीं संवेदनशील जगहों का चयन कर बलों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
साथ ही सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलायी गयी.
10 टेबुल पर की गयी मतगणना
शांति एवं निष्पक्ष रूप से मतगणना को संपन्न कराने के लिये मधुबनी के नगर परिषद चुनाव का मतगणना दस टेबुल पर किया गया. जबकि जयनगर, घोघरडीहा एवं झंझारपुर के मतगणना कार्य पांच- पांच टेबुल पर किया गया. इसके साथ ही पूरे परिसर की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का काम किया गय. इसमें मुख्य प्रवेश द्वार से 100 मीटर आगे तक जिला पुलिस बल, मुख्य प्रवेश द्वार पर जांच के लिये जिला पुलिस बल एवं मतगणना हॉल के द्वार पर बीएमपी के जवान तैनात किये गये थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें