Advertisement
टेंपो पलटने से चार जख्मी
मधेपुर : मधेपुर से तरडीहा की ओर जाने वाली मुख्य पथ में सिकरिया गांव के पुल के समीप सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे तेज गति से जा रही टेंपो साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए पलट गया़ इस घटना में जहां साइकिल चालक जख्मी हो गया़ वही टेंपो में सवार एक छह वर्षीय बच्ची […]
मधेपुर : मधेपुर से तरडीहा की ओर जाने वाली मुख्य पथ में सिकरिया गांव के पुल के समीप सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे तेज गति से जा रही टेंपो साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए पलट गया़
इस घटना में जहां साइकिल चालक जख्मी हो गया़ वही टेंपो में सवार एक छह वर्षीय बच्ची एवं दो महिलायें गंभीर रूप से जख्मी हो गयी .
सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर में भर्ती कराया.ज़हां सभी चार जख्मियों का इलाज चल रहा है.ज़ख्मी साइकिल सवार सिकरिया गांव निवासी मो. रमजानी बताये गये है.
ज़बकि जख्मी एक महिला की पहचान पचही गांव निवासी मिथिलेश सदाय की पत्नी इंदु देवी तथा दूसरी महिला इसी गांव की संजय सदाय की पत्नी पुनिता देवी एवं उनकी पुत्री मुन्नी दाय के रूप में की गयी़ जानकारी के अनुसार टेंपो तरडीहा की ओर जा रहा था ज़बकि साइकिल सवार विपरीत दिशा से आ रहा था़
सिकरिया गांव के समीप तेज गति से जा रही टेंपो ने साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए सड़क के नीचे पलट गया़ टेंपो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा़ थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement