मधुबनीः जिला राजद कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष फूलहसन अंसारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी. इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने लडडू बांट कर खुशी का इजहार किया. बैठक में राष्ट्रीय सचिव रामाशीष यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, जिला प्रवक्ता मानस कुमार , देव नारायण यादव, महिला जिलाध्यक्ष आशा झा, विनोद यादव, विजय राम, राम चंद्र यादव, ब्रrादेव यादव, बलराम साह सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जिप अध्यक्ष नसीमा खातून ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव के बाहर आने से राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. वहीं जिप सदस्य अजीत नाथ यादव ने कहा है कि लालू यादव अभी जमानत पर आये है जल्द ही वे इस कांड से पाक साफ हो कर निर्दोष साबित होंगे. खुशी व्यक्त करने वालों में अलका गोइत, गणपति झा, पूनम गोइत, शिव शंकर यादव, तौआव अंसारी, विरेंद्र यादव, आशा देवी, शीला देवी सहित कई अन्य भी शामिल है. रहिका प्रतिनिधि के अनुसार, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्याम सहनी के अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें राजद सुप्रीमो के रिहाई पर खुशी व्यक्त किया गया. बैठक में जयप्रकश चौधरी, मनोज चौधरी, ललित सहनी, मधु राय सहित सभी पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे.