19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में सुविधा की कमी

सदर अस्पताल में सुविधा की कमी नहीं खुल रहा है एसएनसीयू का ताला बिना आईसीयू के चल रहा सदर अस्पताल फोटो-11 परिचय- वीरान पड़ा सदर अस्पताल का आईसीयू परिचय- बंद पड़ा स्पेशल न्यू बार्न केयर यूनिट का भवन मधुबनी: आप मानें या न मानें पर यह सच है कि सदर अस्पताल बिना आईसीयू के चल […]

सदर अस्पताल में सुविधा की कमी नहीं खुल रहा है एसएनसीयू का ताला बिना आईसीयू के चल रहा सदर अस्पताल फोटो-11 परिचय- वीरान पड़ा सदर अस्पताल का आईसीयू परिचय- बंद पड़ा स्पेशल न्यू बार्न केयर यूनिट का भवन मधुबनी: आप मानें या न मानें पर यह सच है कि सदर अस्पताल बिना आईसीयू के चल रहा है. आईसीयू के नाम पर सिर्फ इसीजी हो रहा है. सात साल पूर्व सदर अस्पताल में आईसीयू की स्थापना हुई थी, पर स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण इसने दम तोड़ दिया. सात साल में उपलब्धि यह है कि इसमें मरीजों को महज इसीजी ही हो रहा है. इसके साथ ही वर्न यूनिट, स्वास्थ्य कर्मियों के रहने का आवास नहीं बना है. हर विभाग में कमी सामने आ रही है. नहीं मिल रहा लाभसदर अस्पताल के आईसीयू भवन में कार्डियक मॉनीटर का लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है. वेंटिलेटर के लाभ से भी वे वंचित हैं. जबकि कार्डियक मॉनीटर व वेंटिलेटर आईसीयू को उपलब्ध कराया गया था. गंभीर रूप से बीमार मरीजों पर आफत आ गई है. आईसीयू के मरीजों का इलाज सदर अस्पताल के इमर्जेंसी कक्ष में हो रहा है. जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों व दवाओं का घोर अभाव है.नहीं शुरू हो सका एसएनसीयू सदर अस्पताल में करोड़ों की लागत वाला स्पेशल न्यू बॉर्न केयर युनिट का भवन बनने के बाद से ही बंद है. यह काफी आधुनिक ढंग से सुसज्जित भवन अंदर में बना है. यहां नवजात व शिशुओं की अत्याधुनिक चिकित्सा व्यवस्था का प्रावधान है. एसएनसीयू के बंद भवन का दरवाजा खुलने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य प्रशासन की विफलता का जीता जागता नमूना है एसएनसीयू. नहीं बन सका डॉक्टरों का आवास 1 करोड़ 75 लाख की लागत से डॉक्टरों के लिये आवास बनने का काम शुरू हुआ पर कुछ ही दिनों के बाद निर्माण कार्य अधर में लटक गया. इसी तरह 1 करोड़ 25 लाख रुपयों की लागत से एएनएम का आवास बनना शुरू हुआ पर यह भी अचानक बंद हो गया.कई साल से जमे हैं स्वास्थ्यकर्मी सदर अस्पताल में पिछले कई सालों से स्वास्थ्यकर्मी एक ही जगह पर जमे हुये हैं. प्रतिनियुक्ति कराकर कुछ दिनों के लिये दूसरे जगह चले जाते हैं फिर गणेश परिक्रमा कर वापस सदर अस्पताल चले आते हैं. यह सिलसिला पूर्व से ही जारी है. प्रतिनियोजन का कमाल देखना हो तो आइये सदर अस्पताल. नहीं है महिला लिपिक सदर अस्पताल परिसर में एएनएम स्कूल में महिला लिपिक नहीं है. जबकि लेप्रोसी कार्यालय में दो महिला लिपिक है. समाजसेवियों ने सिविल सर्जन से मांग की है कि एएनएम स्कूल में महिला लिपिक की पदस्थापना की जाय. क्या कहते हैं सिविल सर्जननया नया आया हूं. स्थिति का जायजा ले रहा हूं. सदर अस्पताल के सुधार के लिये व्यापक अभियान चलाया गया है. कुछ औपचारिकता पूरी होने पर जिला स्वास्थ्य समिति को नये भवन में संचालित किया जायेगा. नियमित रूप से सभी सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. अनियमितता दूर करने के लिये हर संभव कार्रवाई की जा रही है. साक्षर भारत मिशन का ऑडिट जांच शुरू मधुबनी: पटना की ऑडिट टीम ने जिले में साक्षर भारत मिशन का अंकेक्षण कार्य शुरू कर दिया है. वाटसन मिडिल स्कूल परिसर में अंकेक्षण कराने के लिये जिले के विभिन्न लोक शिक्षा केंद्रों से कागजातों का आना शुरू हो गया है. लोक शिक्षा केंद्रों पर सरकारी राशि का सदुपयोग हुआ कि नहीं इसका जांच हो रहा है. करोड़ों रूपये के व्यय से संबंधित जांच हो रहा है. स्कूलों में मनेगा मद्य निषेध दिवस मधुबनी: जिले के हाई स्कूल में 26 नवंबर 2015 को मद्य निषेध दिवस मनेगा. शराब छोड़ें परिवार जोड़ें, शराब नहीं स्वास्थ्य चुनें, घर की खुशबू नहीं छीने शराब आदि नारा लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे. छात्र रैली निकालेंगे. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने डीईओ को आदेश दिया है कि हर हाल में मद्य निषेध दिवस को सफल बनायें. शराब पर वाद विवाद व सेमिनार आयोजित किया जायेगा. जिला मुख्यालय के स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कला उत्सव के लिये छात्राएं चयनित मधुबनी: जिला में कला उत्सव में प्रमंडलीय स्तर पर झंझारपुर की छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला संभाग प्रभारी पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि पार्वती लक्ष्मी कन्या प्लस टू विद्यालय की 12 छात्राओं ने प्रमंडलीय स्तर पर आयोजित प्र्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया. पूजा कुमारी,कंचन कुमारी,पिंकी कुमारी,प्रीति कुमारी, कृतिका कुमारी, वंदना कुमारी,शबाना खातून,दक्षिणा कुमारी, भावना कुमारी, मनीषा कुमारी व पार्वती कुमारी ने समूह नाटक में प्रमंडल स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. जनक नंदिनी कुमारी व राज नंदिनी कुमारी ने दृश्य कला में परचम लहराया. सभी छात्राएं अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. 22 नवंबर 2015 को बालिका उच्च विद्यालय बांकीपुर पटना में सभी छात्रा हर हाल में पहुंच जायेंगी. जिला संभाग प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि शिक्षिका सीमा कुमारी भी छात्राओं के साथ जायेंगी. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अहसन ने बताया कि इस संबंध में विशेष जानकारी जिला संभाग प्रभारी पंकज कुमार चौधरी से ली जा सकती है. सफलता की खबर से पार्वती लक्ष्मी कन्या प्लस टू विद्यालय में हर्ष का माहौल है. समय से करें निर्माण कार्य पूरा: नित्यानंद मधुबनी: कार्यपालक अभियंता पीएचईडी नित्यानंद प्रसाद ने सहायक अभियंता व कनीय अभियंताओं को आदेश दिया है कि वे चापाकल निर्माण के कार्य में तेजी लाये. जो भी चापाकल संवेदक को आवंटित है उसका निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करायें. ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को भी समय से पूरा कराने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता कार्यालय से जांचोपरांत ही स्वच्छ भारत अभियान व लोहिया स्वच्छता मिशन का भुगतान लाभार्थी को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब सीधे लाभार्थी शौचालय निर्माण के लिये आवेदन विहित फॉर्म में दे सकते हैं. उन्हें पासबुक का छायाप्रति देना होगा ताकि राशि को उनके खाते में भेजी जा सके. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जिसे पूर्व में शौचालय निर्माण की राशि मिल चुकी है वे अब आवेदन नहीं देंगे. शौचालय बनाने जाने पर 10 हजार एवं पानी के समुचित व्यवस्था करने पर 12 हजार रूपये बतौर सहायता राशि प्रदान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें