आज से खुलेंगे न्यायालयमधुबनी: दुर्गा पूजा व मुहर्रम के अवकाश के बाद मंगलवार से न्यायालय खुलेंगे. जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय, झंझारपुर व्यवहार न्यायालय एवं बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय में 10:30 बजे से न्यायिक कार्य होंगे.महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं: धनेश्वरफोटो:19परिचय: जनसंपर्क करते भारतीय मित्र पार्टी के बिस्फी प्रत्याशी बिस्फी: भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिस्फी विधान सभा प्रत्याशी धनेश्वर महतो ने जफरा, बसौली सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क चलाया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम जनता महंगाई से त्रस्त है और केंद्र की सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. लोगों के थाली से दाल, प्याज, हरी सब्जी गायब हो रही है. महंगाई कम करने का वादा करने वाली सरकार का महंगाई पर कोई कंट्रोल नहीं है. उन्होंने नीतीश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई विकास नहीं दिख रही है. किसान बेहाल हैं, गांव- गांव में बेरोजगारी का आलम है. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मत देने की अपील की. उनके साथ शिव नाथ मेहता, तेज नारायण सिंह, राम विलास दास, कारी महतो, अशर्फी पासवान, अनुरूद्ध भंडारी, राम जतन महतो, विश्वनाथ महतो आदि थे. डीआइजी ने लिया सुरक्षा का जायजामधुबनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहली नवंबर के चुनावी दौरे के कार्यक्रम को लेकर दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी उमाशंकर सुधांशु ने सुरक्षा का जायजा लेने जिले में सोमवार को पहुंचे. डीआइजी श्री सुधांशु ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल एरोड्रम का मुआयना कर पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन को जरूरी दिशा निर्देश दिये. आठ बीडीओ से स्पष्टीकरणमधुबनी. विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा ने बिना अनुमति के अनधिकृत रूप से मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण जयनगर, झंझारपुर, लखनौर, बेनीपट्टी, मधवापुर, रहिका, खुटौना व घोघरडीहा के बीडीओ से जवाब तलब किया है. साथ ही उन्हें स्पष्टीकरण के साथ उपस्थित होने को कहा है. थाना के ड्राइवर पर हुए हमले को लेकर मामला दर्जमधुबनी. मुहर्रम के मौके पर बाबू साहेब चौक पर नगर थाना के चालक अनिल कुमार के साथ हुए मारपीट व ताजिए जुलूस में पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस चालक अनिल कुमार ने आवेदन में कहा है कि मुहर्रम के जुलूस में बाबू साहेब चौक पर पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष जब जुलूस को आगे बढ़ाने के लिए निकले तो जुलूस के पीछे चल रहे थाना की टाटा सूमो गाड़ी ताजिए को साइड मांगने पर ताजिए का नेतृत्व कर रहे मो. इदरिस सहित सात आठ अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट व पुलिस जीप पर तलवार से हमला कर तोड़ दिया. इस संबंध में मो. इदरिस सहित अन्य अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज किये जायेंगे. मैथिली पुस्तक का लोकार्पण मधुबनी़ मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति की मासिक साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन शहर से सटे नवटोली गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुई. साहित्यकार उदय चंद्र झा विनोद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक कवियों ने कविता, गीत व गजल प्रस्तुत किये गये. इस दौरान कामेश्वर झा कमल रचित कविता संग्रह’ बाट एकपेरिया’ एवं पं खेलानंद मिश्र’ भ्रमर’ के रचित देवी भक्ति गीत’ पुस्तक का विमोचन किया गया. कवि मिथिलेश कुमार झा, अजीत आजाद, अर्जून कविराज, प्रीतम निषाद, प्रजापति ठाकुर, उदय चंद्र झा विनोद, दमन कुमार झा, दिलीप कुमार झा, रानी झा, सिनेही, विश्व बंधु, दीप नारायण विद्यार्थी, मिथिलांचली आदि की रचनाएं सुन उपस्थित श्रोता ने खूब सराहा. कार्यक्रम में फ्रांस से आयी मार्टिन ली कोज ने अपने विचार व्यक्त की. मिथिला चित्र कला पर शोध करने आयी कोज ने फ्रेंच में 25 पुस्तकें लिख चुकी है. कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार झा ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सर्व नारायण मिश्र ने किया. कार्यक्रम में प्रख्यात चिकित्सक व मैथिली सेनानी डॉ. गणपति मिश्र के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य पार्षद ने लगाया थानाध्यक्ष पर आरोपनाजायज ढंग से पुलिस हिरासत में रखने का मामला बतायामधुबनी़ मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा पर सोमवार को गंभीर आरोप लगाये हैं. आरोप के मामले को लेकर मुख्य पार्षद ने आइजी व मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजा है. मुख्य पार्षद श्री अनवर ने आरोप लगाया है कि 11 अक्तूबर को वार्ड नंबर 28 से राहुल साह को किसी मामले को लेकर पुलिस थाना में लायी. 12 अक्तूबर को राहुल के परिजनों ने उसका खोजबीन किया तो उन्हें उसका कोई अता पता नहीं लगा. मुख्य पार्षद होने के नाते जब उन्होंने इसकी खोजबीन की तो नगर थानाध्यक्ष ने उन्हें राहुल को जेल भेजने की बात कही. पर 13 अक्तूबर को उसके परिजन जेल एवं कोर्ट में उसकी तलाश किये पर वह जेल नहीं पहुंचा था. इस संबंध में जब उन्होंने पुन: थानाध्यक्ष से बात कि तो थानाध्यक्ष द्वारा अपमानजनक बाते कहते हुए उन्हें एसपी से बात करने को कहा. सारी बातचीत का रिकार्डिंग मुख्य पार्षद के मोबाइल पर रिकार्ड है. मुख्य पार्षद का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उनके साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें धमकी दिया. इधर ,इस बाबत पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने बताया कि मुख्य पार्षद श्री अनवर का आरोप आधारहीन है. सारी बातों की जानकारी उच्चाधिकारी को है.
BREAKING NEWS
आज से खुलेंगे न्यायालय
आज से खुलेंगे न्यायालयमधुबनी: दुर्गा पूजा व मुहर्रम के अवकाश के बाद मंगलवार से न्यायालय खुलेंगे. जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय, झंझारपुर व्यवहार न्यायालय एवं बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय में 10:30 बजे से न्यायिक कार्य होंगे.महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं: धनेश्वरफोटो:19परिचय: जनसंपर्क करते भारतीय मित्र पार्टी के बिस्फी प्रत्याशी बिस्फी: भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement