मधुबनी
धार्मिक श्रद्धा व विश्वास के साथ जिले में 15 दिनों से चला आ रहा मधुश्रवणी का पर्व सोमवार को संपन्न हो गया. मिथिलांचल की लोकगीतों के मधुर स्वर से वातावरण गुंजायमान हो गया.
विवाहिताओं के घर इस मौके पर नाग नागिन की पूजा की गयी. इसको लेकर दिन भा्र महिलाओं के झुंड का नवविवाहिताओं के घर आने जाने का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान पति के घर से आये पकवान व सामग्रियों को महिलाओं के बीच वितरित किया गया.दूरदराज से आये पति : मधुश्रवणी पर्व के अवसर पर रश्म निभाने के लिए कई पति महानगरों से भी आये. लंबे वैवाहिक जीवन के लिए पति न