Advertisement
जयनगर में बम फटने से एक की मौत, तीन जख्मी
मधुबनी/जयनगर : जयनगर थाना क्षेत्र के शिलानाथ बरही पुबारी टोला में गुरुवार की देर रात 11 बजे बम फेंक कर राम सोगारथ यादव की हत्या कर दी गयी. बम के हमले में उसकी मां कुसमा देवी व पुत्र सोनू कुमार, चून्नू यादव घायल हो गये. घायल सोनू ने बताया कि परिवार में छह कठ्ठा जमीन […]
मधुबनी/जयनगर : जयनगर थाना क्षेत्र के शिलानाथ बरही पुबारी टोला में गुरुवार की देर रात 11 बजे बम फेंक कर राम सोगारथ यादव की हत्या कर दी गयी. बम के हमले में उसकी मां कुसमा देवी व पुत्र सोनू कुमार, चून्नू यादव घायल हो गये. घायल सोनू ने बताया कि परिवार में छह कठ्ठा जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था.
सोनू का कहना है कि गुरुवार की रात रिश्ते के चाचा फेकन यादव, देवन यादव सहित छह व्यक्तियों ने रात में घर आये. पापा ने जब उनके बारे में पूछा, तो उन लोगों ने उनके शरीर पर बम फेंक दिया.
बम के धमाके से पिता की तत्काल मौत हो गई. आंगन के बरामदे पर सोयी उसकी दादी कुसमा देवी और सोनू व चून्नू को बम के र्छे लगे, जिससे ये लोग घायल हो गये. सदर अस्पताल में पिता का पोस्टमार्टम कराने आए सोनू ने अपने पेट में लगे र्छे का निशान दिखाते हुए कहा कि बुधवार को गांव के हाट पर भी कुछ आपराधिक तत्व जमा हुए थे. गांव वालों के जुट जाने के कारण वे भाग निकले थे.
जमीन विवाद के मामले को लेकर राम सोगारथ यादव का अपने भाइयों से पूर्व में भी झगड़ा हो चुका है. इस मामले को लेकर सोनू कुमार ने छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें बरही गांव के कृष्ण कुमार यादव, तुलानंद यादव, सेवानंद यादव, सहुरिया के सरोज कुमार यादव, राधाकांत के राम कुमार यादव व बिरौल के दिनेश यादव शामिल हैं.
घर में ही रखा बम फटा : एसपी
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन से पता चला है कि बम सोगारथ के घर में ही रखा था. उसी के फटने से सोगारथ की मौत हुई है. एसपी ने बताया कि राम सोगारथ यादव का पूर्व से भी विपक्षियों के साथ कई बार झगड़ा हो चुका था. उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement