Advertisement
डाक टिकट के लिए भटकने को छात्र मजबूर
मधुबनी : प्रधान डाक घर सहित ग्रामीण उपडाक घर में रेवेन्यू टिकट व दो रुपये के टिकट की कमी हो गयी है. जिस कारण आम लोग परेशान है. मुख्यालय स्थित प्रधान डाक घर सहित ग्रामीण डाक घर में टिकट नहीं रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों को टिकट के […]
मधुबनी : प्रधान डाक घर सहित ग्रामीण उपडाक घर में रेवेन्यू टिकट व दो रुपये के टिकट की कमी हो गयी है. जिस कारण आम लोग परेशान है. मुख्यालय स्थित प्रधान डाक घर सहित ग्रामीण डाक घर में टिकट नहीं रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों को टिकट के लिए गांव से दूर शहरी क्षेत्र में आना पड़ता है.
नहीं है रेवेन्यू टिकट
रेवेन्यू टिकट नहीं रहने के कारण काफी परेशानी हो रही है. प्रधान डाक घर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में रेवेन्यू टिकट की काफी कमी है. रेवेन्यू टिकट के कारण बैंक ऋण, पेंशन भुगतान, प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदन करने सहित अन्य काम में काफी परेशानी हो रही है.
क्योंकि सरकार के आदेशानुसार पांच हजार या इससे ज्यादा भुगतान पर रेवेन्यू स्टांप की जरूरत होती है. इसी प्रकार बैंक ऋण के लिए भी रेवन्यू स्टांप की जरूरत होती है. जबकि वेतन भुगतान संचिका पर भी रेवेन्यू स्टांप चिपका कर ही हस्ताक्षर होता है.
दो रुपये वाला टिकट नहीं
मिली जानकारी के अनुसार दो रुपये का टिकट उपलब्ध नहीं है. ऐसे में लोगों को यदि 12 रुपये या 22 रुपये का टिकट की आवश्यकता होती है तो उसे मजबूरन 15 या बीस रुपये वाला टिकट खरीदना होता है.
ऐसे में लोगों को बेवजह ही टिकट के नाम पर अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. टिकट का अभाव प्रधान डाकघर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघर में है.
सीएसडी टिकट भेजने में करता है विलंब
प्रधान डाक घर से मिली जानकारी के अनुसार दो रुपये या इससे ज्यादा का टिकट सीएसडी पटना से आता है. पटना सीएसडी मांग के हिसाब से टिकट नहीं भेज रहा है. जिस कारण परेशानी होती है. वहीं रेवेन्यू स्टांप जिला कोषागार से मिलता है. तीन माह से कोषागार में टिकट नहीं रहने के कारण यह परेशानी उत्पन्न हुई है.
15 हजार का टिकट होता है बिक्री
मिली जानकारी के अनुसार प्रधान डाक घर सहित 44 उप डाक घर को मिला कर जिले में 15 हजार का टिकट का बिक्री प्रतिदिन होता है. पर पिछले तीन माह से प्रधान डाक घर को छोड़ कर ग्रामीण डाक घर में टिकट बिक्री प्रभावित हुई है.
क्या कहते हैं डाक अधीक्षक
इस बाबत डाक अधीक्षक नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विगत कुछ दिनों पहले रेवेन्यू टिकट का अभाव था. पर अब धीरे धीरे टिकट आ रहा है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement