माॅनसून पूर्व शहर व नालों की साफ-सफाई की मांगी गयी कार्ययोजना, नहीं देने पर की गयी कार्रवाई
Advertisement
स्वच्छता निरीक्षक का वेतन रोका
माॅनसून पूर्व शहर व नालों की साफ-सफाई की मांगी गयी कार्ययोजना, नहीं देने पर की गयी कार्रवाई मधुबनी : माॅनसून पूर्व शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई तथा नालों की सफाई की कार्ययोजना नहीं दिये जाने तथा उच्चाधिकारी के आदेश के अवहेलना करने के कारण नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक अनिल कुमार झा के मई एवं जून […]
मधुबनी : माॅनसून पूर्व शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई तथा नालों की सफाई की कार्ययोजना नहीं दिये जाने तथा उच्चाधिकारी के आदेश के अवहेलना करने के कारण नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक अनिल कुमार झा के मई एवं जून माह के वेतन पर रोक लगा दी गयी है.
कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने इस आशय का पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी के आपदा प्रबंधन शाखा के पत्र के आलोक में स्वच्छता निरीक्षक अनिल कुमार झा से मानसून पूर्व शहरी क्षेत्र में साफ सफाई एवं नालों की सफाई के लिए कार्ययोजना की मांग की गयी थी. लेकिन अभी तक उन्होंने विभाग को किसी तरह की सूचना नहीं दी है.
वहीं जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शहरी क्षेत्र में स्थापित कूड़ादान से संबंधित प्रतिवेदन देने को कहा गया था. विभाग ने उनहें तीन बार आदेश जारी किया. पर अब तक अप्राप्त है. स्वच्छता निरीक्षक अनिल कुमार झा के मई व जूई माह के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही उनसे शहरी क्षेत्र में साफ सफाई एवं जल जमाव नहीं हो इसके लिए एनजीओ कार्यालय कर्मी सफाई के साथ साथ नालों की सफाई कराकर दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन देने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement