मधुबनी : अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजकत्व में आदर्श महिला मंडल लडुगामा के द्वारा दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला स्थानीय बाटिका होटल में शुक्रवार को आयोजित की गयी. कार्यशाला का उद्घाटन उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विनोद शंकर सिंह, हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय के र्ग्व सहायक निदेशक एसएम नशीर एवं कुमार अवधेश ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते महाप्रबंधक ने कहा कि अल्पसंख्यक महिलाओं को शत प्रतिशत शिक्षित होना जरूरी है. जब तक शिक्षित नहीं होगी समाज शिक्षित नहीं होगा.
Advertisement
महिलाएं शिक्षित होने पर होंगी आत्मनिर्भर : महाप्रबंधक
मधुबनी : अल्पसंख्यक महिलाओं के उत्थान के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजकत्व में आदर्श महिला मंडल लडुगामा के द्वारा दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला स्थानीय बाटिका होटल में शुक्रवार को आयोजित की गयी. कार्यशाला का उद्घाटन उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विनोद शंकर सिंह, हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय के र्ग्व सहायक निदेशक एसएम नशीर एवं […]
महिलाओं को अपने अधिकार और कर्तव्य को जानना जरूरी है. अल्पसंख्यक मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय एवं उद्योग विभाग द्वारा स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का लाभ मिलने पर महिलाओं में रोजगार का श्रृजन होगा और वे आत्म निर्भर होगी. वस्त्र मंत्रालय के पूर्व सहायक निदेशक एसएम नशीर ने कहा कि उन्नत और विकसित राष्ट्र कहलाने का गौरव तभी प्राप्त होगा जब महिला भी पुरुषों के समान शिक्षित होकर आत्म निर्भर बनेगी.
उन्होंने आंकड़ा देते हुए कहा कि भारत में आज भी 24 करोड़ 50 लाख निरक्षर महिलाएं है एवं 2011 की जनगणना के अनुसार 8.4 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जाते. महिलाओं को सशक्त बनने के लिए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर रोजगारोन्मुखी बनना होगा. कुमार अवधेश ने कहा कि अल्पसंख्यक महिलाओं को जागरूक होना होगा एवं उन्हें घर से निकलकर स्वयं सहायता ग्रुप बनाकर रोजगार की ओर उन्मुख होना होगा. कार्यशाला में आदर्श महिला मंडल लुगामा के सचिव मालती मिश्रा, शत्रुफ्ता प्रवीण, सलमा खातून, रविरंजन कुमार, रंजीत कुमार मिश्र सहित दर्जनों अल्पसंख्यक समाज की महिलाएं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement