मधुबनी : शहर में उन जेनेरेटर संचालक पर कार्रवाई करने की तैयारी में विभाग है, जो संचालक जेनरेटर के तार को बिजली के खंभे के सहारे ले जाते हैं. विभाग ऐसे संचालकों की सूची तैयार कर रहा है और जल्द ही इनको नोटिस देकर तार को हटाने का आदेश दिया जा रहा है. नोटिस के बाद भी तार नहीं हटाने वालों पर प्राथमिकी होनी तय मानी जा रही है. दरअसल शहर के अधिकांश जेनरेटर संचालक बिजली विभाग के बिना अनुमति से पोल पर नंगा तार दौरा रहे हैं. जिस कारण बिजली पोल में करेंट प्रवाह होने लगता है. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि जेनरेटर संचालक पर पोल में तार लगाने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. साथ ही शहरी क्षेत्र के जेई को शहर के सभी पोल पर जेनरेटर तार हटाने व जेनरेटर संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है.
Advertisement
बिजली के खंभे के सहारे तार लेकर जाने वाले जेनेरेटर संचालकों पर होगी कार्रवाई
मधुबनी : शहर में उन जेनेरेटर संचालक पर कार्रवाई करने की तैयारी में विभाग है, जो संचालक जेनरेटर के तार को बिजली के खंभे के सहारे ले जाते हैं. विभाग ऐसे संचालकों की सूची तैयार कर रहा है और जल्द ही इनको नोटिस देकर तार को हटाने का आदेश दिया जा रहा है. नोटिस के […]
बाल बाल बचा मिस्त्री : यह कार्रवाई एक घटना के बाद तय की गयी है. हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण जान माल का नुकसान नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार बीते तीन दिन पहले भौआड़ा में एक पोल में करंट प्रवाहित हो रहा था. तार को दुरूस्त करने के लिये जैसे ही मिस्त्री खंभा पर चढ़ा, मिस्त्री को करंट का झटका लगा. जिसके बाद मिस्त्री को लगा कि पावर ग्रिड से तो लाइन को काट दिया गया था. इसकी शिकायत की गयी. जब जांच की गयी तो यह बात सामने आयी कि पोल में जेनरेटर के खुले तार से करंट प्रवाहित हो रहा था. मिस्त्री द्वारा तत्काल जेनरेटर चालक पर कार्रवाई के लिए लिखा गया. जेनरेटर चाकल द्वारा तत्काल पोल पर से तार को हटा दिया गया. श्री कुमार ने बताया कि एक दर्जन जेनरेटर चालक का सूची बनाया गया है. सभी जेनरेटर चालक का सूची बनाया गया है. सभी जेनरेटर चालक को नोटिस भेज दिया गया है.
इधर, गर्मी में कट रही बिजली : उमस भरी गर्मी में बिजली ट्रिप करने की समस्या आम हो गयी है. बिजली विभाग द्वारा दिन भर बिजली मरम्मति के नाम पर विभिन्न फीडर में लाईन सही करने को लेकर घंटो लाईन को बंद किया जाता है. गुरुवार की सुबह इमरजेंसी फीडर और ओल्ड फीडर में सुबह 5 बजे से दिन के 9 बजे तक बिजली सेवा बाधित रहा. वहीं बुधवार की रात लगातार लाईन ट्रीप करने की वजह से घंटो लाईन बाधित रहा. बिजली विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि बरसात के समय बिजली में गड़बड़ी की संभावना ज्यादा रहती है. क्योंकि, बरसात में जंफर और इंश्युलेटर पंचर होता है. श्री कुमार ने बताया कि शहर में जेनरेटर संचालक द्वारा बिना बिजली विभाग के अनुमति से पोल पर से जेनरेटर तार ले जाने के कारण परेशानी होता है.
इंश्युलेटर पंचर के कारण होती है परेशानी : सहायक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि बरसात के महीना में जब पहली बार बारिश होती है तो इंश्युलेटर और जंफर जलने की शिकायत ज्यादा होती है. क्योंकि, इंश्युलेटर और जंफर सूखा रहता है. बारिश के समय इंश्युलेटर के अंदर का पतला तार होने के वजह तार जलने की शिकायत ज्यादा होती है. श्री कुमार ने बताया कि जिस फीडर में इस तरह की परेशानी होती है. उस फीडर के लाइन को काटना पड़ता. जिस कारण बिजली सेवा को बंद करना पड़ता है.
नंगे तार के कारण खंभे में होता है करंट प्रवाहित, बाल-बाल बचा मिस्त्री
विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कर्मियों को सूची बनाने का दिया आदेश, होगी कार्रवाई
शहर में पांच सौ से अधिक हैं जेनेरेटर संचालक
जानकारी के अनुसार शहर में करीब पांच सौ अधिक जेनरेटर संचालक हैं. जो दिन भर में विभिन्न जगहों, दुकानों, आवास में जेनरेटर का लाइन सप्लाइ की जाती है. जानकारी के अनुसार एक दुकान से करीब पांच हजार से दस हजार तक का मासिक शुल्क वसूला जाता है. हालांकि यह बल्व व पंखे के प्वाईट पर भी दर का निर्धारण होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement