9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका

बारिश . कोसी दियारा क्षेत्र में अब भी सेना तैनात, डीएम ने दिये राहत में तेजी लाने के निर्देश मधुबनी : विभिन्न नदियों के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है. जिस कारण अब एनडीआरएफ के टीम के द्वारा बोट से चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य भी धीमा पड़ गया है. हालांकि जिन […]

बारिश . कोसी दियारा क्षेत्र में अब भी सेना तैनात, डीएम ने दिये राहत में तेजी लाने के निर्देश

मधुबनी : विभिन्न नदियों के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है. जिस कारण अब एनडीआरएफ के टीम के द्वारा बोट से चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य भी धीमा पड़ गया है. हालांकि जिन जगहों पर पानी अधिक है वहां पर इन टीम के द्वारा राहत व बचाव कार्य लगातार चलाये जा रहे हैं. इधर, सोमवार को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में मुसलाधार बारिश हुई. जिससे बाढ प्रभावित क्षेत्रों में एक बार फिर से नदियों के जल स्तर में बढोतरी होने की आशंका है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी नदी के जलस्तर में बढोतरी के मामले सामने नही आये थे. बारिश होने के बाद जलस्तर में बढोतरी की आशंका से लोगों में दहशत है.
गांवों से पानी उतरने के साथ ही लोगों के गांव में अब तबाही का मंजर साफ दिखने लगा है. राहत व बचाव कार्य भी अब जोर शोर से चलाये जा रहे हैं. पर इसके बाद भी करीब दो दर्जन से अधिक गांव का संपर्क मुख्यालय से भंग है. लोगों को इन गांवों में फंसे लोगों की जानकारी नहीं हो सकी है. ना ही राहत ही इन गांवों में पहुंच सका है. वहीं मंगलवार को भी बाढ के पानी में डूबने से बेनीपट्टी में एक महिला की मौत हो गयी है. इसके के साथ ही बाढ में मरने वालों की संख्या अब 27 हो गयी है.
इन गांवों में नहीं हो सका है संपर्क बहाल : मधेपुर के भेजा थाना क्षेत्र के भरगामा सहित अन्य कई गांवों में अब तक राहत नहीं पहुच सका है. हालांकि इन क्षेत्रों को पूरी तरह सेना के जवानों के हवाले करते हुए राहत व बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिये गये है. पर लोगों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. जबकि लौकही में विभिन्न गांवों का सड़क टूट जाने के कारण नरहिया, बगेवा, साननपट्टी, ककडोव, डगराहा, औरहा, अमचीरी, डुमरा, राजारामपट्टी, महादेवमठ, बनगामा झुटकी, बरूआर, धनछीहा गांव का संपर्क भंग है. जलस्तर में लगातार कमी होने के कारण एनडीआरएफ की टीम को भी अब गांवों तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. बोट पानी में नहीं चल पा रहा. पर इसके बाद भी बेनीपट्टी, बिस्फी में जगातार एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए है. विभिन्न संगठनों द्वारा भी अब बाढ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के बीच राहत व बचाव कार्य चलाये जा रहे हैं.
जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व एसपी दीपक बरनवाल ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों व बाढ राहत दल को राहत काम में तेजी लाने व सड़कों को दुरूस्त किये जाने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जानकारी देते हुए कहा है हर प्रभावित क्षेत्रों में राहत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. मधेपुर में एसडीआरएफ का 30 टीम स्थायी रूप से काम कर रहा है. वहीं एनडीआरएफ की टीम बेनीपट्टी के विभिन्न क्षेत्रों में राहत एवं बचाव का काम में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें