9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी के बीच पढ़ाई को विवश हैं एएनएम

समस्या समाधान को लेकर छात्राओं ने सीएस को दिया आवेदन मधुबनी : लोगों को चिकित्सा सुविधा कैसे मिले और कैसे मरीजों को सुविधा दी जा सके इसकी पढ़ाई करने वाली एएनएम आज खुद दूसरे की ओर अपनी सेहत को बचाने के लिये लाचार नजरों से देख रही हैं. कब ये एएनएम बीमार हो जायें और […]

समस्या समाधान को लेकर छात्राओं ने सीएस को दिया आवेदन

मधुबनी : लोगों को चिकित्सा सुविधा कैसे मिले और कैसे मरीजों को सुविधा दी जा सके इसकी पढ़ाई करने वाली एएनएम आज खुद दूसरे की ओर अपनी सेहत को बचाने के लिये लाचार नजरों से देख रही हैं. कब ये एएनएम बीमार हो जायें और पढ़ाई छूट जाये यह कहा नहीं जा सकता है. जर्जर भवन, नीचे जल जमाव, घरों में घूमते कीड़े मकोरे, पानी के कारण नंगे पाव टहलना, साफ सफाई का पूरे परिसर में कोई व्यवस्था नहीं. दूषित पानी पीना मानों इन छात्राओं की आम जिंदगी में शुमार होकर रह गयी है. जल जमाव सहित कई अन्य समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एएनएम स्कूल की दर्जनों छात्राओं ने सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा को एक आवेदन मंगलवार को सौंपा. आवेदन में छात्राओं ने पीने का पानी सहित मेस में अच्छा खाना नहीं दिये जाने का भी आरोप लगाया है.
परेशान हैं छात्राएं सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल विगत एक माह से जल जमाव से ग्रसित है. आलम यह है कि प्रतिदिन इन छात्राओं को अपनी ड्यूटी के पानी होकर ही जाना पड़ता है. जिसे कई छात्राओं को चर्मरोग जैसी बीमारी का भी सामना करना पड़ता है. स्कूल के बाह्य परिसर के साथ ही छात्रावास के आंगन में भी जल जमाव लगा हुआ है और इसी जल-जमाव में ही छात्रा स्नान व अन्य कार्य करते है. बताते चलें कि एएनएम स्कूल की छात्राओं को प्रतिदिन इमरजेंसी, मातृत्व इकाई व ओपीडी में ड्यूटी करना पड़ता है. छात्राओं ने बताया कि दिन में तो जैसे-तैसे ड्यूटी पर चले जाते हैं. लेकिन, रात्रि ड्यूटी के दौरान काफी डर व भय का माहौल रहता है. ज्ञात हो कि वर्तमान में 180 छात्राएं यहां प्रशिक्षण ले रही है. इसके साथ ही प्रधानाचार्य पर भी कइ आरोप लगाये हैं.
समस्या नहीं सुनती प्रधानाचार्य
अपने आवेदन में छात्राओं ने लिखा है कि सभी समस्याओं के संबंध में प्रधानाचार्य को भी अवगत कराया गया है. लेकिन, वो बात नहीं सुनती. शिकायत करने पर कथित तौर पर प्रधानाचार्य द्वारा धमकी दिये जाने का भी छात्राओं ने आरोप लगाया है. इसके साथ ही एएनएम (आर) की सभी छात्राओं का छात्रवृति का भुगतान अब तक रुका हुआ है. जबकि, द्वितीय वर्ष की छात्राओं का प्रशिक्षण में अब छह माह ही शेष बचा है. लेकिन, अभी तक एक माह का भी छात्रवृति नहीं मिला है. विडंबना है कि जिस पाइप से छात्राएं पानी लेती है उसमें एक नल तक नहीं है. जिससे सीधे पाइप से ही नहाने व पीने का पानी लिया जाता है. वहीं एएनएम स्कूल में बाथरूम भी नहीं है.
सभी मामलों की होगी जांच
एएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा आवेदन दिया गया है. सभी समस्याओं एवं आरोपों की जांच की जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने वाले पदाधिकारी व कर्मियों पर उचित कार्रवाई किया जायेगा. साथ ही जल जमाव व अन्य समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा.
डाॅ अमरनाथ झा, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें