मधेपुर : मधेपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के जेई अनुराग कुमार ने सिकरिया गांव के पवन सिंह के विरूद्व मधेपुर थाने में अवैध रूप से बिजली चोरी किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है़ दर्ज प्राथमिकी में जेई ने कहा है कि आरोपी के द्वारा दुकान में चोरी छिपे टोका लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी.
इस बिजली की चोरी में पावर डिस्ट्रीव्यूसन कंपनी लिमिटेड को सात हजार 5 सौ रुपये की क्षति हुई है़ थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. िबजली िवभाग बिजली चोरी रोकने को लेकर गंभीर है. अिधकारी ने बताया कि लोग गलत रूप से बिजली का इस्तेमाल करते हैं. िजससे बाद में उनको परेशानी होती है. बिजली िवपत्र समय पर जमा करने का िनर्देश दिया.