प्रतिनिधि, कुमारखंड. कोई कितना भी दावा करे सत्य यही है कि बिहार, गरीबी, भूखमरी, अशिक्षा व अराजकता का पर्याय बन चुका है. देश व प्रदेश के नेता भावनात्मक खेल खेल कर हमसे वोट लेकर चले जाते हैं. इससे न ही क्षेत्र का विकास होता है न ही किसी का भला हो पाता है.इस स्थिति को बदलने के लिए धर्म जाति से ऊपर उठकर सब एक हो. वर्ष 2025 में होने वाले चुनाव में कोसी व सीमांचल के विकास के लिए जाति-धर्म से ऊपर उठकर वोट करें. उक्त बातें पूर्व सांसद सह पूर्णियां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार की शाम खुर्दा स्थित पैतृक आवास पर चुनाव बाद समीक्षा बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जाति की राजनीति करने वाले नेताओं ने अपनी-अपनी जाति के लोगों को बंधक बना रखा है. वह जाति का सौदा करते हैं. इसे जातिवाद नहीं स्वार्थवाद कहते हैं. इनके कारण ही कोसी और सीमांचल देशभर में मजदूर पैदा करने की फैक्ट्री बन चुकी है. कोसी व सीमांचल के विकास के लिए अब सभी वर्ग के लोगों को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि चार जून के बाद लोगों को जागरूक करने की दिशा में सामाजिक चेतना अभियान चलाकर काम करना होगा. इसके लिए समाज में एक-दूसरे का सम्मान,आदर,भाव व मदद करने की भावना पैदा करना होगा. इसके लिए जाति विहीन समाज बनाना व महिला सशक्तीकरण पर काम करने के साथ कोसी व सीमांचल के संपूर्ण विकास की सोच बनानी होगी. यह काम दिल्ली व पटना के नेता कभी नहीं करेंगे. इसके लिये आपका भाई कदम बढ़ाने के लिए तैयार है. बस आपका के सहयोग व भरोसे की जरूरत है. उन्होंने पूर्णियां के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा पूर्णियां के लोगों ने इस बार धर्म व जाति की राजनीति करने वालों को बड़ा झटका देते हुए ऐसे लोगों को नसीहत भी दिया है. इसकी चर्चा देश व विदेश में हो रही है कि जाति धर्म से उठकर भी राजनीति की जा सकती है. चार जून के बाद इस मशाल को पटना से दिल्ली तक ले जाने के आपका भाई तैयार है आप भरोसा कीजिये भरोसे पर आपका भाई हमेश खड़ा उतरेगा. मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद यादव, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंग, मुकेश कुमार, पूर्व मुखिया अरबिंद यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है