31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा व कार में हुई टक्कर, चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

cyclist dies

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज. एसएच 58 उदाकिशुनगंज-चौसा पथ पर रहटा चौक चिमनी के समीप बुधवार को हाइवा व कार में टक्कर हो गयी, जिसके चपेट में आने से साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घंटों सड़क जामकर यातायात को बाधित कर दिया व मुआवजे की मांग करने लगे. मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी सुभाष यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर एसडीओ एसजेड हसन, एसडीपीओ अविनाश कुमार, बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, सीओ हरिनाथ राम, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पीटीआइ धनंजय कुमार गुप्ता, पुअनि जितेंद्र ठाकुर समेत दर्जनों पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर सरकार द्वारा आपदा के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी फिर भी अड़े रहे. इधर, सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. एसडीओ व एसडीपीओ ने लोगों को समझाकर सड़क जाम हटवाया. सीओ हरिनाथ राम ने मृतक के परिजनों को तत्काल मुख्यमंत्री आपदा कोष से 20 हजार रुपया दिया. घटना में हाइवा चालक सुखासनी निवासी सुरेंद्र कुमार, सह चालक टेंगराहा निवासी नीतीश कुमार भी चोटिल हुए हैं. जिनका स्थानीय अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में इलाज हो रहा है. पुलिस ने हाइवा के चालक को पकड़ लिया है. वहीं कार स्थानीय कारोबारी है. हादसे में कार चालक और सवार सुरक्षित हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार उदाकिशुनगंज की ओर जा रही थी. भटगामा की ओर से हाइवा ट्रक बालू लोड कर आ रहा था. इसी दौरान दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गयी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों गाड़ियां में टक्कर से बगल से जा रहे साइकिल सवार एक किसान भी उसके चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें