भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने अंचल कार्यालय का किया घेराव
भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने अंचल कार्यालय का किया घेराव
मधेपुरा.
भाकपा माले ने मंगलवार को सदर अंचल कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान गरीबों की बस्तियों को उजाड़ना बंद करो, पर्चा और पांच डिसमिल जमीन का प्रबंध करो, मनरेगा को पुनः बहाल करो, ग्राम जी (जी रामजी) कानून का झुनझुना वापस लो, मजदूर विरोधी चार्ट लेबर कोड वापस लो जैसे मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. वही भाकपा-माले के जिला सचिव रामचंद्र दास ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हेराफेरी करके चुनाव में हासिल जीत से बोखला हट में है. वही मनरेगा का नाम बदलकर रोजगार में कमी ला दिया है. सरकार ने दलितों व गरीबों पर हमला बोल दिया है. बुलडोजर बाबा के इशारे पर दलित गरीबों के हजारों घर बुलडोजर से ढाह दिया गया है. इस ठंड में गरीबों को खुले में जीने को मजबूर किया गया है. बुलडोजर एक्शन से कई गरीब परिवार के बच्चियों का शादी टूट गयी है या रुक गयी है. भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य सीताराम रजक ने कहा कि बिहार विकास का आलम यह है कि तकरीबन 30 फीसदी जहां दशकों से बसी हुई है उसे नियमित नहीं किया गया है. पर्चा, पट्टा नहीं दिया गया है. आज भी दलित आदिवासी का घर को अधिकृत नहीं किया गया और न ही उसे सरकारी लाभ जैसे इंद्राआवास, प्रधानमंत्री आवास से दूर रखा गया है. इंकालबी नौजवान सभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि संविधान व सामाजिक न्याय की धज्जियां उड़ाई जा रही है. महादलित व अतिपिछड़ा की बात करने वाले नीतीश कुमार मोनी बाबा बने बिहार का बर्बादी देख रहे है. आइसा जिला सचिव पावेल कुमार ने कहा कि अडानी अम्बानी की मौजूदा सरकार गरीब विरोधी है. आइसा के जिला सचिव विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा कि बिहार सरकार एक तरफा दलितों का घर उजाड़ रहे हैं. मौके पर मध्य देवी, डोमिनी देवी, ललिता देवी, सूखती देवी, मंगलदास, साजिदा खातून, मिंटू कुमार, दीप नारायण मंडल, बेचन मंडल, कुंती देवी, गोविंद शर्मा, अनिल लाल यादव, जंगली देवी, राजीव कुमार मो मूसो, बद्रीराम, सुधीर राम, विवाह देवी, रविंद्र राम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
