Bihar Crime: बिजली बिल विवाद में खून खराबा, बड़े भाई ने छोटे को पीट-पीटकर मार डाला

Bihar Crime: मधेपुरा जिले में बिजली बिल विवाद को लेकर भाई ने ही भाई की जान ले ली. शुक्रवार देर रात बड़े भाई ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मंझले भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के रतनपुरा गांव की है. मृतक की पहचान वार्ड नंबर पांच निवासी श्याम यादव (40) के रूप में हुई है.  

By Rani Thakur | August 16, 2025 1:12 PM

Bihar Crime: मधेपुरा जिले में बिजली बिल विवाद को लेकर भाई ने ही भाई की जान ले ली. शुक्रवार देर रात बड़े भाई ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मंझले भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के रतनपुरा गांव की है. मृतक की पहचान वार्ड नंबर पांच निवासी श्याम यादव (40) के रूप में हुई है.  

नोकझोंक के बाद जानलेवा हमला

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10 बजे श्याम यादव और उसके बड़े भाई उमाकांत यादव के बीच बिजली बिल विवाद को लेकर बहस शुरू हुई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. उमाकांत यादव, उसकी पत्नी पार्वती देवी, ससुर, पत्नी के भाई और अन्य लोगों ने मिलकर श्याम यादव पर हमला कर दिया. इस हमले में श्याम यादव के सिर पर गंभीर चोट आई. परिजन उसे तुरंत पीएचसी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बंटवारे के बाद चल रहा था तनाव

प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन का बंटवारा पहले ही किया जा चुका था, लेकिन उमाकांत यादव का परिवार घर की जमीन में भी हिस्सेदारी की मांग कर रहा था. इसको लेकर काफी दिनों से दोनों के बीच तनाव चल रहा था. श्याम यादव चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. वह घर पर ही किराना दुकान चलाता था. उसके दो बेटे हैं- अमलेश कुमार (12) और विमलेश कुमार (8).

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

इस घटना की जानकारी मिलते ही घैलाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक, ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को फ्री में मिलेगी जमीन