शादी की नियत से किया अगवा, मामला दर्ज
Advertisement
18 वर्षीया युवती का अपहरण
शादी की नियत से किया अगवा, मामला दर्ज शंकरपुर : थाना क्षेत्र मोरा झारकहा पंचायत के गढ़ा गांव से शादी करने के नियत से एक 18 वर्षीय लड़की को अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत गढ़ा निवासी रितेंद्र सिंह ने शंकरपुर थाने में एक लिखित आवेदन देकर कहा है […]
शंकरपुर : थाना क्षेत्र मोरा झारकहा पंचायत के गढ़ा गांव से शादी करने के नियत से एक 18 वर्षीय लड़की को अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत गढ़ा निवासी रितेंद्र सिंह ने शंकरपुर थाने में एक लिखित आवेदन देकर कहा है कि उनकी पुत्री स्वाती कुमारी उम्र 18 वर्ष त्रिवेणीगंज स्थित अनुपलाल महाविद्यालय में बीएपार्ट वन की छात्रा है. जिसकी शादी कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेला इसराइन निवासी शत्रुघ्न सिंह के पुत्र बिट्टू सिंह से करने के लिए सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी निवासी इंद्रभूषण सिंह, दीपक कुमार सिंह, विनीता देवी, सोनी देवी एवं मोरा झारकहा निवासी उदय सिंह एवं अशोक सिंह के द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था.
बिट्टू के साथ अपनी पुत्री की शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद इन सभी लोगों ने बराबर मेरी पुत्री की अपहरण कर शादी कर देने की धमकी दिया करता था. इन्ही सभी बातों को लेकर 24 अप्रैल के संध्या करीब सात बजे षड्यंत्र रचकर मेरी पुत्री की अपहरण कर किसी गुप्ता स्थान पर लेकर चले गये है. इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. पिता के आवेदन पर सात व्यक्तियों के पर कांड संख्या 50/17 दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर लड़की को बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
मधेपुरा : सदर थाना में जयपालपट्टी वार्ड नंबर 14 के निवासी मानस कुमार द्वारा अपनी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मानस ने कोचिंग संचालक सिंहेश्वर गौरीपुर निवासी करण कुमार उर्फ मंटू दास एवं उसके मित्र मो शहजाद पर अपनी नाबालिग पुत्री साक्षी का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी 12 वर्षीय पुत्री कृष्णा क्लासेस में ट्यूशन पढ़ने जाती थी. 24 अप्रैल को ट्यूशन के नाम पर वह निकली लेकिन शाम छह बजे तक वह वापस नहीं आयी.
चिंतित होकर जब कोचिंग संचालक करण कुमार उर्फ मंटू दास को उनके मोबाइल नंबर 8406942265 पर साक्षी की मा ने फोन किया तो मंटू दास के मित्र ने फोन उठाया और कहा कि वे लोग साक्षी को लेकर सिंहेश्वर में हाथी गेट के पास हैं. जब उसे खोजने वहां पहुंचे तो वेलोग नहीं थे. इसके बाद मानस को अपने पुत्री की अपहरण की आशंका हुयी तो वे फौरन थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष को सारी जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने जानकारी ली और बताया कि आपकी लड़की अशोक मेडिकल हॉल में है. मानस और उसकी पत्नी भाग कर अशोक मेडिकल हॉल पर आये तो वहां भी उनकी लड़की नहीं थी. मेडिकल वाला ने बताया कि 10 मिनट पहले मंटू दास आपकी बेटी को लेकर चला गया. मानस ने मेडिकल में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा तो बात को सही पाया. यहां से वेलोग मंटू दास के गौरीपुर स्थित घर गये और पूछताछ की. बातचीत में पता चला कि मंटू दास ने उनकी बेटी साक्षी का अपहरण कर लिया है. मानस ने गौरीपुर निवासी मंटू दास उर्फ करण कुमार, गौतम कुमार, दौना देवी, रंजन देवी, समतौला देवी व मधेपुरा मस्जिद चौक निवासी मो शहजाद पर अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुये आवेदन दिया है और उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. इस मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement