22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के मुद्दे पर जाप ने रोकीं ट्रेनें

विरोध . जिले में दो घंटे तक रेल यात्रियों को हुई भारी परेशानी नोटबंदी के खिलाफ जनअधिकार पार्टी ने रेल यातायात ठप कर दिया. मुरलीगंज स्टेशन पर भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ट्रेनें रोकीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मधेपुरा : नोटबंदी के खिलाफ अपने आंदोलन के क्रम में जनअधिकार पार्टी ने मंगलवार को […]

विरोध . जिले में दो घंटे तक रेल यात्रियों को हुई भारी परेशानी

नोटबंदी के खिलाफ जनअधिकार पार्टी ने रेल यातायात ठप कर दिया. मुरलीगंज स्टेशन पर भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ट्रेनें रोकीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
मधेपुरा : नोटबंदी के खिलाफ अपने आंदोलन के क्रम में जनअधिकार पार्टी ने मंगलवार को रेल यातायात ठप कर दिया गया. दो घंटे तक रेल को घेरे रखने के बाद काफी मशक्कत के बाद किसी तरह ट्रेन का परिचालन शुरू कराया जा सका. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर पार्टी के अध्यक्ष मोहन मंडल की अध्यक्षता में ट्रेन का कई घंटों चक्का जाम कर ट्रेन सुविधा पूरी तरह बाधित करने का काम किया. जब तक 2000 के नई नोटबंद नहीं होगी और महिलाओं पर अत्याचार बंद नहीं होगी तब तक जन अधिकार पार्टी चुप नहीं बैठेगी. जरूरी पड़ी तो पार्टी आगे उग्र आंदोलन भी करेगी. रेल चक्का जाम में जन अधिकार पार्टी, छात्र परिषद, युवा शक्ति, महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मुख्य रूप से उपाध्यक्ष डाॅ अशोक कुमार, महिला संघ के अध्यक्ष आशा वर्मा, अमरेंद्र यादव, भाई अनिल अनल, बिमल किशोर, गौतम, रामकुमार यादव, निर्मल यादव, कौशल यादव, रामचंद्र यदुवंशी, सीताराम यादव, मो अबुल कलाम, मो मार्शल, हरिओम कुमार, राजा जी, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार, भानू प्रताप, मो असफाक, राधे यादव, मुनीम जी, रमण यादव, राहुल कुमार प्रखंड अध्यक्ष युवा शक्ति, आशीष यादव, छात्र संघ के प्रदेश महासचिव मिथुन यादव, रौशन बिट‍्टू, दीपक कुमार, पिंटु, आशीष कुमार पप्पू, रामप्रवेश, संजीत, ओमप्रकार नाथ, विकास, गौतम एवं अन्य कार्यकर्ताओं नेतृत्व कर रहे थे.
नेताओं ने बोली आका की भाषा
पार्टी के नेताओं ने कहा कि नोटबंदी के फैसले की वजह से 90 प्रतिशत आदमी कतार में है. 22 करोड़ मजदूर बेकार हो गये हैं. बिहार से बाहर पढ़ रहे सात लाख बच्चे परेशानी की वजह से लौट आये हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालाधन और आतंकवाद की चर्चा छोड़ कैशलेस की बात कर लोगों को दोबारा गुमराह करने में लग गये हैं. अब तक फैसलों में सबसे गलत फैसला नोटबंदी का है. जिसकी वजह से हर आदमी परेशान है. सिस्टम में अब तक 14 लाख करोड़ जमा हो गया है और ऐसी आशंका है कि 30 दिसंबर तक भारत में छपे वैध मुद्रा से अधिक राशि बैंकों में जमा हो जायेगी. आखिर कहां गया कालाधन, क्यों हो रहे हैं लोग परेशान.
मौके पर मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व शिक्षविद डाॅ अशोक कुमार ने कहा अगर सही मायने में सरकार सुधार चाहती तो बेनामी संपत्ति पर हमला बोलती. बाबाओं और धर्म गुरुओं के खाते की पड़ताल होती, राजनीतीक दलों को आरटीआइ व इनकम टैक्स के दायरे में लाया जाता.
उन्होंने कहा पार्टी की मांग है अविलंब तमाम राजनीतिक पार्टि को आरटीआई में लाने के लिए कानून बनें. राजनीतिक पार्टियों के खाते की भी मॉनिटिरिंग हो. इनकम टैक्‍स, सीडीएसई और सीबीआइ की जांच हो. प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार ने कहा कि जअपा चुनाव आयोग की सलाह से पूर्णत: सहमत है. जिसमें दो हजार के चंदे को भी सार्वजनिक करने तथा चुनाव में खर्च कम करने समेत अनेक मामले है. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जाली नोट, कालाधन और नकदबंदी के नाम पर जनता को तबाह कर दिया है.
सरकार ने गरीब आदमी को लाइन में खड़ा कर दिया है और अमीरों को कालाधन को सफेद बनाने की पूरी छूट दे दी है.उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि क्‍या दोनों पार्टियों की रैलियां कैशलेस हो रही हैं.
मुरलीगंज में भी कार्यकर्ताओं ने घंटों रोकी रेल
मुरलीगंज . मुरलीगंज स्टेशन पर मंगलवार की सुबह जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नोट बंदी के खिलाफ एवं भागलपुर में महिला पर पुलिस के बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के खिलाफ अपने विरोध-प्रदर्शन स्वरूप रेल जो सहरसा से कटिहार की ओर जाने वाली पैसेंजर और कटिहार से सहरसा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन को घंटों रोक कर अपना विरोध
प्रदर्शन किया.
जैसे ही ट्रेन है चलने के लिए सीटी बजाई जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इंजन के रेलिंग पर चकर नारेबाजी तथा अपने बैनर पोस्टर को लेकर उपर चढ़ गये. इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव जन अधिकार पार्टी के नगर अध्यक्ष कालेंद्र यादव, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, नगर सांसद प्रतिनिधि रामजी साह, युवा जन अधिकार अध्यक्ष डिंपल पासवान, मंजुर आलम, अखिलेश कुमार, राजू यादव, बैजू पासवन, रंजीत कुमार, चंदन मुखिया, संदीप यादव, संजीव यादव, अमलेश कुमार, अनिल यादव, पंकज यादव, अनिल कुमार बंधु, उमेश कुमार निराला आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें