सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक वार्ड संख्या 3 में चोरों ने रविवार को विजय स्वर्णकार के मकान में अपना हाथ साफ कर लिया. घटना उस वक्त घटा जब पीड़ित मकान मालिक अपने पुरे परिवार के साथ अपने संबंधि के घर शादी में गये हुये थे. पीड़ित मकान मालिक के भाई संजय कुमार ने बताया कि उनके भाई के घर में चोरी होने की सूचना सुबह पड़ोसी ने दी.
सूचना मिलने के बाद पहुंचने पर देखा कि मेन गेट में ताला का कड़ी कटा हुआ है अंदर जाकर देखने के बाद पता चला कि छः कमरों के ताले की कड़ी को भी काटा गया था. घर के अंदर आलमीरा एवं पलंग के निचे बने बाक्स का सामान क्षत विक्षत स्थिति में था. संजय ने बताया कि लाखों रूपये की चोरी हुई है. हालांकि चोरी हुये सामानों की सही जानकारी मकान मालिक के घर आने के बाद ही पता चल पायेगा.
वहीं दुसरी तरफ कई लोगों द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूर्व में एनएच 106 से सटे मल्लिक टोला में 21 अगस्त को श्रवण कुमार के घर में हुई चोरी और 08 अक्टुबर को मुख्य बाजार वार्ड संख्या 11 पेट्रोल पंप के निकट कौशल किशोर वर्मा के घर की गई चोरी से दो बातें सामने आयी है. पहला यह कि चोर घरों में जब कोई नही रहता है तब ही चोरी करता है. चुंकि मल्ल्कि टोला में हुई चोरी के वक्त घर के सभी लोग दिल्ली ईलाज करवाने गये थे. जबकि पेट्रोल पंप के निकट हुई चोरी के वक्त भी घर के सभी लोग ईलाज के लिये उत्तर प्रदेश गये हुये थे.
वहीं दुसरी बातें सभी घरों में चोरी करने के लिये गेट में लगे कुंडी को काटा जाता है इससे स्पष्ट होता है कि चोर इन सभी चोरी में एक ही चोर का हाथ है जो अब तक पुलिस के गिरफ्त से काफी दुर है. बीते छः महिनो में लगभग 25 चोरी की घटना घट चुकी है. हर कुछ दिनों के अंतराल में चोरी की घटना दुबारा हो ही जाती है और हर बार मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि चोरी की घटना हुई है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.