खुशखबरी . डीआरसीसी पर ‘आिर्थक हल युवाओं को बल’ के तहत मिल रहा परामर्श
Advertisement
युवाओं के सपनों को लगे पंख
खुशखबरी . डीआरसीसी पर ‘आिर्थक हल युवाओं को बल’ के तहत मिल रहा परामर्श मधेपुरा शहर में निबंधन सह परामर्श केंद्र यानी डीआरसीसी पर सीएम के सात निश्चय के तहत ‘आर्थिक हल युवाओं को बल’ के अंतर्गत युवाओं को परामर्श दिया जा रहा है. केंद्र पर युवाओं को अंगरेजी भाषा के ज्ञान के साथ-साथ कंप्यूटर […]
मधेपुरा शहर में निबंधन सह परामर्श केंद्र यानी डीआरसीसी पर सीएम के सात निश्चय के तहत ‘आर्थिक हल युवाओं को बल’ के अंतर्गत युवाओं को परामर्श दिया जा रहा है. केंद्र पर युवाओं को अंगरेजी भाषा के ज्ञान के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षा की जानकारी तो दी ही जा रही है. उन्हें बेहतर मानव संसाधन के तौर पर विकसित भी किया जा रहा है.
मधेपुरा : चकाचक विशालकाय हॉल और उनमें सजी स्टील की कुरसियां. बड़ी सी एलइडी स्क्रीन पर बारी-बारी से टोकन नंबर और उनके साथ काउंटर संख्या के डिस्प्ले होने पर वेटिंग लाउंज में इंतजार कर रहे युवा संबंधित काउंटर पर जा कर करियर के बारे में परामर्श प्राप्त कर रहे हैं. यह किसी मेट्रो सिटी की तसवीर नहीं, बल्कि मधेपुरा शहर में बने निबंधन सह परामर्श केंद्र यानी डीआरसीसी का दृश्य है. नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत ‘आर्थिक हल युवाओं को बल’ के अंतर्गत इस केंद्र पर युवाओं के सपने उड़ान भरने की तैयारी में हैं.
योजना है युवाओं को अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के साथ-साथ कंप्यूटर साक्षर करना और बेहतर मानव संसाधन के तौर पर विकसित करना. तैयारी दमदार और मुकम्मल है. इन दिनों इस केंद्र के सुसज्जीकरण के साथ सुरक्षित बनानेकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मुख्यमंत्री की संभावित निश्चय यात्रा से पहले इस केंद्र को अपने असल स्वरूप में आ जाना है.
12वीं पास होना जरूरी : मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी तो है ही साथ ही आवेदक का 12 वीं पास होना भी आवश्यक है. आवेदक की आयु 20 से 25 साल के बीच होना चाहिए. यह ध्यान रखें कि वह कोई अन्य भत्ता या छात्रवृति का लाभ नहीं ले रहा हो. इसके अलावा कहीं उच्च शिक्षा और स्वरोजगार भी नहीं कर रहा हो. अगर इतनी अर्हता पूरी करते हैं तो बेरोजगारों को एक हजार रूपये प्रति माह भत्ता दो साल तक मिलेगा. इसके लिये आवेदक को श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रशिक्षण लेना जरूरी है अन्यथा अंतिम पांच महीने का भत्ता नहीं मिल सकेगा.
तीन अक्तूबर से अब तक 10397 लोगों ने किया आवेदन : जिलानिबंधन सह परामर्श केंद्र में अब तक जिले के 10397 लोगों ने स्वयं सहायता भत्ता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और कुशल युवा योजना के लाभ के लिए आवेदन किया है. सबसे अधिक स्वयं सहायता भत्ता के लिए 6667 आवेदन आए हैं, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 2417 आवेदन और सबसे कम कुशल युवा योजना के तहत 1313 आवेदकों ने अप्लाई किया है. इसमें 17 नवंबर तक 1202 लोगों को काउंसलिंग में बुलाया जा चुका है. 373 आवेदन अधूरा रहा जबकि 939 सही पाया गया वहीं अब तक कुल 727 आवेदनों को स्वीकृत कर लिया गया है. आवेदकों को लाभ दिलाने के लिए इस प्रक्रिया पूरी हो रही है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए एक, स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए 538 और कुशल युवा योजना के लिए 188 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं.
वेटिंग हॉल में स्क्रीन : केंद्रके वेटिंग हॉल में स्क्रीन लगाया जाएगा्र. स्क्रीन पर सरकार की विभिन्न योजनाओं की स्लाइड चलेगी. डीएम ने निर्देश दिया है कि एक स्लाइड कम से कम 2-3 मिनट तक चलना चाहिए. केंद्र के मुख्य गेट को और आकर्षक बनाया जाएगा. बगल की दीवार को तोड़कर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. वहीं आगंतुक के लिए पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जा रही है.
अब परामर्श केंद्र पर बनेंगे आधार व पेन कार्ड : विभागीय निर्देशानुसार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक एवं सह आवेदक के पास पेन कार्ड होना अनिवार्य है. लेकिन सभी आवेदक एवं सह आवेदकों के पास पेन कार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण व बिहार स्टूडेंट क्रेडिकट कार्ड योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन नहीं कर पाते है. इसी तरह स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक लोगों के पास आधार कार्ड नहीं रहने के कारण वे आवेदन नहीं कर पाते है.
इसके लिए उप निदेशक डा इंद्रजीत चौरसिया ने अनुरोध किया है कि जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर वर्तमान में आधार पंजीकरण हेतु आवंटित कक्ष के समीप अवस्थित दूसरा कक्ष पेन कार्ड एवं आधार कार्ड निर्माण को आवंटित की जाये. जिससे जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर वैसे आवेदक जिनके पास पेन कार्ड एवं आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है, उसका पेन कार्ड एवं आधार कार्ड निर्माण करने के लिए तैयार रहेगा.
योजना का होगा प्रचार-प्रसार : योजना के प्रारंभिक दिनों में आवेदकों की संख्या कम होने की वजह से सरकार ने आर्थिक हल युवाओं को बल योजना का प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में उप निदेशक ने सभी जिला योजना पदाधिकारी का निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु पंपलेट मुद्रित करा कर आमजनों के बीच वितरित किया जाना था. इसके लिए पंपलेट की सॉफट कॉपी भी उपलब्ध करायी गयी. लेकिन समीक्षा के क्रम में यह बात प्रकाश की आयी है कि अभी तक अधिकांश जिलों में पंपलेट मुद्रित करा कर वितरित नहीं कराया गया है. इससे आम लोग सरकार की इस योजना से अनभिज्ञ है और वे लाभ नहीं ले रहे हैं.
जिला मुख्याल स्थत डीआरसीसी भवन के अंदर बने काउंटर व रंग-रोगन कार्य को अंतिम रूप देते मजदूर.
बने हैं तीस सिंगल विंडो काउंटर
आधुनिक इंसुलेटेड मेटल वाल से बने इस हॉल की खासियत है कि हॉल बाहरी गर्मी या ठंड से पूरी तरह अप्रभावित रहता है. फर्श के प्लेटफार्म पर इंसुलेटेड मेटल वाल को वोल्ट की सहायता से तैयार किया गया है. भूकंप आने पर भी इससे जान माल का नुकसान कम होता है. इसी हॉल में प्रवेश द्वार पर टोकन लेना पड़ता है.
हॉल में प्रवेश करते ही वेटिंग लाउंज बना है. यहां बैठ कर युवा अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं और सामने एलइडी स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाता है कि अब किसकी बारी आ गयी है. बारी आते ही मधुर स्वर में एनाउंस भी होने लगता है. परामर्श के लिये तीस विंडा काउंटर बनाये गये हैं. यहां युवाओं को बताया जा रहा है किस तरह से उन्हें योजना का लाभ मिल सकता है.
कहां करेंगे छात्र आवेदन
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के अलावे छात्र अपने नजदीकी बसुधा केंद्र पर आवेदन जमा कर सकते है. इसे अलावे प्रत्येक प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर सुविधा केंद्र खोला गया है. वहां भी छात्र नि:शुल्क आवेदन जमा करें इसकी व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
बिहार के आवेदक को 12 वीं पास होना जरूरी है. उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान में नामांकित होना या नामांकन के लिए चयनित होना जरूरी होगा. आवेदक के साथ अभिभावक का आधार के साथ पैन कार्ड भी होना जरूरी है. इसके बाद ही चार लाख तक रूपये के शिक्षा ऋण का मार्ग प्रशस्त होगा. बीए, एएससी, इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, प्रबंधन और विधि के लिए भी शिक्षा ऋण मिलेगा. ब्याज दर बैंक बेस रेट से दो प्रतिशत से अधिक नहीं होगी. केंद्र सरकार की ब्याज सब्सिडी योजना से अच्छादित शिक्षा कार्य कर्ज में सूद की बजाए मूलधन की राशि भुगतान करनी होगी.
कौन करेंगे आवेदन
बिहार के वैसे आवेदक जो दसवीं पास हों ओर उनकी उम्र 15 से 20 साल हो इसके साथ ही वैसे छात्र जो 12वीं पास हों और उनकी उम्र 20 – 25 साल हो और उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी हो.वे सभी युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक अपने गृह – जिला के जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में ही आवेदन करें. आवेदन करते समय किसी भी दस्तावेज की बेवसाइट पर मांग की जानेवाली सभी सूचनाओं का आवश्यकतानुसार भरें. आवेदक के पास आधार कार्ड के साथ निबंधन संख्या होना जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement