शंकरपुर, मधेपुराः कोसी क्षेत्र के साथ हमेशा से छल किया गया है. यह परंपरा अब तक कायम है. मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास तो किया गया, लेकिन अब तक एक ईंट भी इस जगह पर नहीं रखी गयी है. गुरुवार को जिले के शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण बैंक परिसर क्षेत्र में पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व रंजीत रंजन आम सभा में करीब दस हजार लोगों को संबोधित कर रहे थे.
सभा में युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि वर्ष 2008 में आयी बाढ़ में हुई क्षति को राज्य सरकार अब तक पूरा नहीं कर पायी है. पुनर्वास का कार्य इतना धीमा है कि इसके लिए कर्ज देने वाले विश्व बैंक ने इस पर नाराजगी जतायी है. अफसरशाही का बोलबाला : पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस राज्य में विकास खत्म हो चुका है और अफसरशाही का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद ने मधेपुरा की इस धरती को क्या दिया. अगर वह अपने किये कार्यो को जनता के सामने प्रदर्शित करें कि उन्होंने जो वायदे किये और उन्हें पूरा किया तो पप्पू यादव किसी से वोट नहीं मांगेगा. नीतीश सरकार ने कहा था कि 2014 तक हर घर में बिजली होगी लेकिन यह बिजली कहां है.
यह तो भारत सरकार की बिजली है. हर गांव कस्बे में ढिबरी जल रही है. भ्रष्टाचार खत्म करने की बातें हुई लेकिन मनरेगा से लेकर सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि शंकरपुर क्षेत्र में आने में काफी खुशी मिलती है. उन्होंने अपील की कि जनता अभिभावक है, घर के लोग हैं फिर भी बेटा और बहू में अंतर कर देते हैं. बेटा को इस बार मौका दें.
प्रखंड से पीएचसी तक है भ्रष्टाचार : रंजीत
शंकरपुर में आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रखंड, पीएचसी, स्कूल व थाना भ्रष्टाचार के मुख्य बिंदु हो गये हैं, लेकिन अब नये सोच के साथ लोगों को सामने आने की जरूरत है तब ही सही विकास संभव है. सभा को पूर्व मुखिया अरुण कुमार यादव, पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, बुधन बाबू, समीम खां, युनुश खां आदि ने संबोधित किया.