9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी . िजले के पदाधिकारियों ने शराब नहीं पीने की ली शपथ

साकार होगा नशामुक्त बिहार का सपना बिहार में मंगलवार से पूर्ण रूपेण शराबबंदी होने से एक सूंदर और नशा मुक्त बिहार का निर्माण होगा. नशा मुक्त समाज के निमार्ण में बिहार पूरे देश के लिए अग्रणी की भूमिका निभायेगा. जिले में पूर्णत शराबबंदी लागू होने से मधेपुरा जिला स्वच्छ और स्वस्थ्य नशा मुक्त जिला के […]

साकार होगा नशामुक्त बिहार का सपना

बिहार में मंगलवार से पूर्ण रूपेण शराबबंदी होने से एक सूंदर और नशा मुक्त बिहार का निर्माण होगा. नशा मुक्त समाज के निमार्ण में बिहार पूरे देश के लिए अग्रणी की भूमिका निभायेगा. जिले में पूर्णत शराबबंदी लागू होने से मधेपुरा जिला स्वच्छ और स्वस्थ्य नशा मुक्त जिला के रूप में बिहार के गौरव को आगे बढायेगा. खास कर इस दिशा में यहां के शिक्षित समाज और प्रशासन की भूमिका कारगर साबित होगी.
मधेपुरा : एक नशा मुक्त व स्वस्थ्य सामाज के निर्माण में सर्वजन के हित को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कदम अभूतपूर्व है. जो बिहार के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. इस दिशा में जिले में मंगलवार को पूर्णत शराबबंदी को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल के नेतृत्व में तमात पदाधिकारियों ने बीएन मंडल स्टेडियम परिसर में शराब का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया. इस दौरान संकल्प लेते अधिकारी ने कहा मैं निष्ठा पूर्वक शपथ लेता हूं कभी शराब का सेवन नहीं करूंगा
साथ ही समाज के तमाम लोगों को नशा सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा. मौके पर डीएम ने कहा कि नशा से काफी दुष्प्रभाव पड़ता है यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इस अवसर पर डीडीसी मिथलेश कुमार, एडीएम अबरारा अहमद कमर, सदर एसडीएम, एडीएम अरूण कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी बदरी नारयण मंडल सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
वन विभाग के कार्यालय में शपथ लिया गया. वन क्षेत्र पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा सहित वन्यपाल चौसा जीवेन्द्र चौधरी, श्यामदेव चौधरी मधेपुरा, सिंहेश्वर वनपाल रविन्द्र नाथ वर्मा, सरोज कुमार सिंह, चंद्रमणि भारती सहित अन्य कर्मियों ने शपथ ली. वहीं उत्पाद विभाग में मद्य निषेध नियंत्रण कक्ष का उदघाटन जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने किया.
मौके पर उत्पाद अधीक्षक एमडी मिश्रा ने नियंत्रण कक्ष के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि मद्य निषेध नियंत्रण कक्ष में सारी सुविधा उपलब्ध है. वहीं टोल फ्री नंबर 180034562778 है. वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को शराब का सेवन नहीं करने का डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने संकल्प लिया.
एसीएमओ डा शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि सभी लोग निष्ठापूर्वक संकल्प लें कि शराब का सेवन नहीं करेंगे. क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करने को कहा. मौके पर डा आरआर सिंह, डा संतोष कुमार, डा पी भाष्कार, डा संजीव कुमार सिन्हा, तेजेंद्र कुमार, हेमंत कुमार, सुधा संध्या, सपना कुमारी सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें