9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने की सड़क मरम्मत की मांग

बिहारीगंज : बिहारीगंज प्रखंड के बजरंग बली स्थान से सगरदीना तक जाने वाली सड़क की वर्षों से जर्जर है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण करवाया गया था. लेकिन कभी इस सड़क की मरम्मती करवाना पदाधिकारी […]

बिहारीगंज : बिहारीगंज प्रखंड के बजरंग बली स्थान से सगरदीना तक जाने वाली सड़क की वर्षों से जर्जर है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण करवाया गया था.

लेकिन कभी इस सड़क की मरम्मती करवाना पदाधिकारी या स्थानीय जनप्रतिनिधि मुनासिब नहीं समझे है. जर्जर सड़क की समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को कहा गया.

लेकिन मरम्मत के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ. ग्रामीण सचिदानंद भगत, सुभाष कुमार, पंकज कुमार, मो इकराम, मो सलीम, मो अख्तर, आदि ने बताया कि जब चुनाव आता है तो हाथ जोड़ कर कहते है ‘

हमरे में वोट दी हो, हम सब समस्या के समाधान करे दे बो ‘ लेकिन चुनाव खत्म हो जाने के बाद इस ओर देखने तक नहीं आते है. ग्रामीणों ने कहा सड़क की खराब स्थिति के कारण बगल स्थित घर, बंगला आदि जगहों पर काफी धूल बैठ जाता है.

दरवाजे पर बच्चे खेलते है तो हमेशा डर बना रहता है कि कहीं गिटटी छिलक कर मेरे बच्चे को न लग जाय. लेकिन इन सब समस्याओं से जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारी को बताने के बावजूद नहीं सुनते. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क की अविलंब मरम्मत करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें