22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलाई कारिगरों का बैठक आयोजित

मधेपुरा. रासबिहारी + 2 विद्यालय परिसर में मधेपुरा के सिलाई कारिगरों का बैठक आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद मुकेश कुमार ने की. बैठक में कारीगर संघ के लिए सर्व सम्मति से अध्यक्ष के लिए मो हीरा, उपाध्यक्ष मो मंजूर, सचिव मो आजाद, उप सचिव मो मुन्ना चुना गया. चुने गये सदस्यों को मौजूद […]

मधेपुरा. रासबिहारी + 2 विद्यालय परिसर में मधेपुरा के सिलाई कारिगरों का बैठक आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद मुकेश कुमार ने की. बैठक में कारीगर संघ के लिए सर्व सम्मति से अध्यक्ष के लिए मो हीरा, उपाध्यक्ष मो मंजूर, सचिव मो आजाद, उप सचिव मो मुन्ना चुना गया. चुने गये सदस्यों को मौजूद टेलर्स मास्टर एवं सिलाई कारिगरों ने बधाई दिया. बैठक में कहा गया चुने गये उम्मीदवार अगले तीन वर्ष तक अपने पद पर बने रहेंगे. वहीं बैठक में सरकार से मांग किया गया कि गरीब सिलाई मजदूर किसी तरह अपने परिवार का पालन करते है. लेकिन सरकार के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में गरीबों के लिए बन रहे मकान से हम लोगों को वंचित रखा गया है.वहीं भूकंप एवं तूफान से प्रभावित कारीगरों को प्रशासन की तरफ से उचित मुआवजा नहीं मिला. बैठक में कहा गया कि जन धन योजना से अभी तक सिलाई कारीगर वंचित है. मौके पर मो असलम, मो जमाल, मो रईस, मो कमरूल, मो निजाम, मो शमशेर, मो इरशाद, नवीन कुमार सिंह, संतोष कुमार साह, मो फिरोज सहित न्यू लाइट टेलर्स, जुबली टेलर्स, लिबास टेलर्स, मास्टर टेलर्स, क्लासिक टेलर्स के सभी कारीगर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें