जानकारी के अनुसार गजेंद्र यादव अपने जमीन पर आंधी में गिरे हुए चदरा को ठीक कर रहा था. वहीं दियाद विजेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, उमेश यादव, संतोष यादव, नवीन यादव, कृष्ण यादव ने कहा कि यहां से घर हटाओ यह हमारी जमीन पर घर बना है. इसी को लेकर मारपीट हो गयी.
Advertisement
इलाज के दौरान एक की मौत
जीतापुर: भर्राही थाना अंतर्गत सकरपुरा गांव के वार्ड नंबर दो में रविवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल गजेंद्र यादव की मौत सहरसा एक निजी क्लिनिक पर इलाज के दौरान हो गयी. गजेंद्र यादव के रिश्तेदार नरेश यादव के बयान पर छह व्यक्तियों के ऊपर नामजद प्राथमिक दर्ज की गयी है. जानकारी […]
जीतापुर: भर्राही थाना अंतर्गत सकरपुरा गांव के वार्ड नंबर दो में रविवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल गजेंद्र यादव की मौत सहरसा एक निजी क्लिनिक पर इलाज के दौरान हो गयी. गजेंद्र यादव के रिश्तेदार नरेश यादव के बयान पर छह व्यक्तियों के ऊपर नामजद प्राथमिक दर्ज की गयी है.
जिसमें गजेंद्र यादव सहित पत्नी संजु देवी, शोभा देवी, रीता देवी, शिव नारायण, जगन्नाथ यादव घायल हो गये. जिसमें गजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे सहरसा के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भरती कराया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मारपीट की घटना को लेकर गजेंद्र के रिश्तेदार नरेश यादव के आवेदन पर छह व्यक्ति के ऊपर नामजद प्राथमिक दर्ज की गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा है कि धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement