मधेपुरा: प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत सभी परिवारों को बैंक खाता खोलने के लिए 25 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों बैंक को खाता खोलने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. साथ जिला प्रशासन ने कहा कि इस तिथि तक खाता खुलवाने वाले खाता धारकों को सरकार की विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं को लाभ सीधे खाता के माध्यम से होगा. साथ ही 30 हजार रुपये का अतिरिक्त जीवन बीमा का लाभ प्राप्त होगा.
Advertisement
निर्देश जारी: सभी परिवार का खोलें बैंक खाता, 16 से 25 तक गांव में शिविर
मधेपुरा: प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत सभी परिवारों को बैंक खाता खोलने के लिए 25 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों बैंक को खाता खोलने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. साथ जिला प्रशासन ने कहा कि इस तिथि तक खाता खुलवाने वाले खाता धारकों को सरकार की […]
इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी छूटे हुए परिवार एवं सरकारी योजनाओं के लाभार्थी का बैंक खाता खुलवाने के लिए 16 से 25 जनवरी तक ग्राम वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
शिविर के सफलता पूर्वक संचालन के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को राजस्व ग्राम सव सर्विस एरिया तथा संबद्ध बैंक व बैंक मित्र की सूची एवं राजस्व ग्राम में शिविर के आयोजन के लिए स्थल की सूची उपलब्ध करायी गयी है. जिसमें खाता खुलवाने को लेकर शिविर की तिथि तय कर दी गयी है. शिविर 16 एवं 17 जनवरी, 23 एवं 24 जनवरी के बाद 25 जनवरी को राजस्व गांव के सार्वजनिक भवन में शिविर का आयोजन कर खाता खोला जायेगा.
इस संबंध में खाता खोला जायेगा. इस संबंध खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड/वोटर आई कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड लाना अनिवार्य है. प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत जिल में 31 दिसंबर 2014 तक कुल 75000 से अधिक बैंक खाते खेले जा चुके है. लेकिन परिवार व सरकारी योजना के लाभार्थी बचे रह गये. सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आदेश दिया जाता है कि शिविर के आयोजन की तिथि के पूर्व अपने – अपने विभाग से संबंधित लाभुकों/आम परिवारों, जिनका बैंक खाता नहीं खुला है, उन्हें शिविर के माध्यम से खाता खुलवाना सुनिश्चित करेंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनांक 12.01.2015 को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बीइओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं तकनीकी विभागों के कनीय अभियंता के साथ बैठक आयोजित कर शिविर सफलता के लिए उपरोक्त कार्रवाईयों के लिए संपादन हेतु कार्य योजना पर विचार विमर्श करेंगे. साथ ही प्रखंड अंतर्गत सभी बैंक कर्मी तथा बैंक मित्रों की शिविर में प्रतिनियुक्ति पर विचार विमर्श करेंगे. सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण अपने अधीनस्थ कर्मियों को उक्त कार्यक्रम की विषय वस्तु से अवगत करायेंगे तथा उनके कार्यो का सम्यक अनुश्रवण करेंगे. सभी प्रखंड कार्यालय/अंचल कार्यालय्/स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखंउ स्तरीय तथा पंचायत स्तरीय कार्यालय में शिविर, तिथि तथा राजस्व ग्राम स्थल की सूची प्रदर्शित करना प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे.
शत-प्रतिशत सफलता के लिए प्रयास
मधेपुरा जिला स्थित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक द्वारा शिविर में शत-प्रतिशत सफलता का प्रयास किया जायेगा. सभी बैंक, अपने-अपने बैंक मित्रों की सहायता से सभी राजस्व ग्रामों के निर्धारित स्थान पर ही खाता खुलवाने हेतु शिविर आयोजित करेंगे. यदि कोई बैंक मित्र एक से अधिक राजस्व ग्रामों के लिए प्राधिकृत है तो उनके द्वारा अलग – अलग तिथियों को अलग – अलग राजस्व ग्रामों में शिविर आयोजित किया जायेगा. यदि तीन या उससे अधिक राजस्व ग्रामों के लिए ही सार्वजनिक भवन सूची में अंकित हो तो प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से राजस्व ग्रामों के लिए अलग सार्वजनिक स्थल निर्धारित करते हुए संबंधित बैंकों को इसकी सूचना दें देंगे. शिविर के प्रचार-प्रसार हेतु सभी बैंक की शाखाओं में शिविर से संबंधित कार्यक्रम का पोस्टर/बैनर प्रदर्शित किया किया जाये, जिसमें बैंक खाता खोलने हेतु फोटो के साथ-साथ, अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता है, का भी उल्लेख हो. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मधेपुरा एवं सभी बैंकों के जिला समन्वयक से अनुरोध है कि वे शशि आयोजन के लिए निर्धारित स्थल पर ससमय (प्रात:10 बजे से अपराहन पांच बजे तक) पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. शिविर में आवश्यकतानुसार बैंक कर्मियों की भागीदारी होनी चाहिए, ताकि ग्राहकों को कोई असुविधा न हो. खाता खुलवाने हेतु शिविर में आवेदन पर्याप्त संख्या में रखा जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement