9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सभा में लोगों ने दहेज नहीं लेने व देने का लिया निर्णय

दहेज प्रथा व बाल विवाह को लेकर िवभिन्न कार्यक्रम आयोजित जीतापुर : दहेज मुक्त व बाल विवाह के खिलाफ सदर प्रखंड के बेलो पंचायत के विभिन्न वार्डों में दहेज मुक्त व बाल विवाह के खिलाफ मंगलवार को वार्ड सभा का आयोजन किया गया. वार्ड दो में वार्ड सदस्य योगेंद्र ऋषिदेव, वार्ड चार में वार्ड सदस्य […]

दहेज प्रथा व बाल विवाह को लेकर िवभिन्न कार्यक्रम आयोजित

जीतापुर : दहेज मुक्त व बाल विवाह के खिलाफ सदर प्रखंड के बेलो पंचायत के विभिन्न वार्डों में दहेज मुक्त व बाल विवाह के खिलाफ मंगलवार को वार्ड सभा का आयोजन किया गया. वार्ड दो में वार्ड सदस्य योगेंद्र ऋषिदेव, वार्ड चार में वार्ड सदस्य सविया देवी, वार्ड नंबर आठ में वार्ड सदस्य सविता देवी की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन किया गया. इस सभाओं में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज के बाद बेलो पंचायत के इन वार्डों में न तो दहेज लिया जायेगा न ही दहेज दिया जायेगा.
मुखिया स्वदेश कुमार ने कहा कि दहेज मुक्त समाज व बाल विवाह उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास करना पड़ेगा. इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान व लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत अविलंब शौचालय निर्माण कर बेलो पंचायत को खुले में शौचमुक्त किया जायेगा. पंचायत में विकास के कार्यों को गति देने के लिए आम आदमी का सहयोग अनिवार्य है. मौके पर तारणी ऋषिदेव, लक्ष्मी ऋषिदेव, मुगरू ऋषिदेव, राजेश कुमार मौजूद थे.
बाल विवाह व दहेज प्रथा समाप्त करने को लेकर हुई बैठक : चौसा. प्रखंड अंतर्गत अरजपुर पश्चिमी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खलीफा टोला में विवाह बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए बैठक की गयी. इसमे विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष बीरबल मंडल के द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गयी. इस संगोष्ठी में शिक्षक व साथ ही बाल विवाह व दहेज प्रथा से होने वाले दुष्परिणामों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. अभिभावकों ने भाग लिया. साथी ही प्रधान शिक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि कम उम्र में शादी नहीं करे. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक राजीव कुमार मंडल, चितरंजन कुमार , अर्चना कुमारी, पुष्पा कुमारी, व कावेरी सक्सेना, विजय कुमार यादव, घुटर मंडल, अंबिका मंडल, पूर्व सचिव सीला देवी, प्रमीला देवी, सीता देवी, राधा देवी, संजय यादव, अकली देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें