ग्वालपाड़ा : थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर में ऑटो व बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दूसरा घायल हो गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में ऑटो व बस में टक्कर हो गयी, जिसमें एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक 25 वर्षीय युवक घायल हो गया. खोखसी निवासी मो ग्यास व मझूआ निवासी संजय कुमार ऑटो से ग्वालपाड़ा से मधेपुरा की ओर जा रहा था. मोहम्मदपुर के पास मधेपुरा की ओर से आ रही अंबिका ट्रेवेल्स नाम की बस से टक्कर हो गयी. इससे ऑटो में सवार मो ग्यास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं संजय कुमार जख्मी हो गया. चालक बस को लेकर भागने में सफल रहा.
Advertisement
ऑटो व बस की टक्कर में एक की मौत
ग्वालपाड़ा : थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर में ऑटो व बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दूसरा घायल हो गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में ऑटो व बस में टक्कर हो गयी, जिसमें एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक […]
लोगों ने जख्मी संजय कुमार को पीएचसी ग्वालपाड़ा लाया, जहां से डॉक्टर बीके सिंह ने संजय को मधेपुरा रेफर कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष अनंत कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. लोगों ने बस चालक की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया.
सड़क पर शव रख ग्रामीणों ने किया जाम
मो ग्यास की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अनंत कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही उदाकिशुनगंज एसडीओ एस जेड हसन व डीएसपी अरुण दुबे, सीओ वीकेश पांडेय घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर शांत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement